मथुरा: जिले के हाईवे थाना के पुलिसकर्मियों पर नशे की हालत में घर में घुसकर अभद्रता का आरोप लगा है. हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले राकेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिसकर्मी रात को घर आए और निरंजन गुर्जर नाम के एक व्यक्ति के बारे में पूछने लगे. जब पुलिसकर्मियों से कहा गया कि निरंजन गुर्जर नाम का कोई व्यक्ति यहां नहीं रहता तो अभद्रता करने लगे.
युवक ने अभद्रता का लगाया आरोप
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले राकेश ने थाना हाईवे पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि रात में चार पुलिसकर्मी नशे की हालत में घर आए और निरंजन गुर्जर नामक व्यक्ति के बारे में पूछने लगे. जब उनसे कहा गया कि यहां इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता तो कुछ देर बाद वह फिर आए और अभद्रता करने लगे. इसके बाद मोबाइल से वीडियो बनाया, उसे देखकर वह चोरों की तरह भागने लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
थाना हाईवे पुलिसकर्मियों का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में थाना हाईवे पुलिसकर्मियों पर आरोप लग रहा है कि वह नशे की हालत में घर में घुसकर अभद्रता कर रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब वीडियो बनाया जा रहा था तो पुलिस वाले वीडियो में भागते नजर आ रहे हैं.
26 फरवरी 2020 को रात्रि पुलिस द्वारा मुरारी सन ऑफ मंगल जो शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं, मनोज कुमार के घर मारपीट के मामले में दबिश दी गई थी. गोवर्धन पेट्रोल पंप के पास मुरारी नाम के लड़के से उसकी मारपीट हुई थी. जिसके बाद प्रार्थना पत्र मिला था. उसी प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में पुलिस वहां पर गई थी.
-वरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी