मथुरा: जिले में शुक्रवार को राया, विकासखंड के नगला भीमा स्थित प्राथमिक विद्यालय के समय से न खुलने पर एबीएसए ने स्कूल का निरीक्षण किया. सरकार द्वारा भले ही परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हों, लेकिन विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा ही समय से विद्यालय को न तो खोला जाता है और न ही समय से बच्चों को शिक्षा दी जाती है.
एबीएसए ने स्कूल का किया निरीक्षण
⦁ जनपद के राया विकासखंड के नगला भीमा स्थित प्राथमिक विद्यालय के समय से न खुलने की शिकायत लगातार अधिकारियों को मिल रही थी.
⦁ इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एबीएसए, राया जाकिर हुसैन सुबह स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे.
⦁ इस दौरान एबीएसए को स्कूल के गेट पर ताला लगा मिला.
⦁ वह स्कूल खुलने के निर्धारित समय के बाद भी बैठे रहे, लेकिन स्कूल नहीं खुला.
इस स्कूल की मुझे शिकायत मिली थी कि स्कूल समय से नहीं खुलता है. संबंधित टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी.
-जाकिर हुसैन, एबीएसए , मथुरा