मथुराः जनपद की मांट विधानसभा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने महापंचायत कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में आप की सरकार बनेगी तो किसानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के लोग सत्ता में आने के लिए झूठे वादे करते हैं लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) झूठे वादे नहीं करती बल्कि सपने को साकार करती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार जाने वाली है. अब तो चला-चली की बेला आ गई है, तब कृषि कानून वापस लिया गया है. इस बार उत्तर प्रदेश में जो चुनाव होने जा रहा है, जनता जनार्दन उसमें बीजेपी को जवाब देगी.
वह बोले, ऐसे लोग सत्ता में बैठे हुए हैं जो धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम करते हैं. ऐसे लोग बैठे हैं जो प्रदेश में दंगे-फसाद करते हैं. आपको प्रदेश में विकास चाहिए तो आम आदमी पार्टी को जिताना होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. किसानों का जितना भी बकाया बिल है वह सब माफ कर दिया जाएगा. बीजेपी के लोग कहते हैं कि केजरीवाल सरकार तो फ्री-फ्री चिल्लाती है, बेईमान लोग जनता के पैसे से मौज मार रहे हैं. जब विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री को फ्री बिजली मिल सकतीं हैं तो किसान और जनता को क्यों नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में टेबल पर खड़े होकर मैंने माइक तोड़ दिया था. लोगों ने कहा, आपने संसद की गरिमा तोड़ी है, मैंने कहा जो करोड़ों अन्नदाता हैं उनकी गरिमा तोड़ी जा रही है, मैंने तो माइक ही तोड़ा है. मैंने पीएम से कहा कि संसद का माइक तोड़ा है मुझे निलंबित कर दिया गया है, आप किसानों की हड्डियां तोड़ रहे हैं आपको भी निलंबित होना चाहिए. आंदोलन में सात सौ किसानों की शहादत हो गई.
आजादी के बाद सबसे बड़ा आंदोलन चला. निर्दोष किसानों के ऊपर पानी की बौछार की गई. लाठियों से पीटा गया. किसानों को आतंकवादी कहा गया. जो लोग अन्नदाता को मवाली, गुंडा और आतंकवादी कहेंगे उनकी जनता ईंट से ईंट बजा देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. महापंचायत से पहले किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप