ETV Bharat / state

मथुरा: गाय के गोबर और यज्ञ से कोरोना को ठीक करने का शख्स ने किया दावा - कोरोना को ठीक करने का दावा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक शख्स ने गाय के गोबर और यज्ञ से कोरोना को ठीक करने का दावा किया है. शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इस बारे में पोस्ट किया है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग शख्स को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

person claimed to have cured corona
मथुरा जिला अस्पताल.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:27 PM IST

मथुरा: एक तरफ विश्व जानलेवा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. अभी तक इस जानलेवा वायरस की कोई वैक्सीन न होने के कारण हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. कई लोग तो अपनी जान भी गंवा रहे हैं. वहीं जिले में एक व्यक्ति द्वारा गाय के गोबर और यज्ञ करने से कोरोना को ठीक करने का दावा किया गया है.

person claimed to have cured corona
फेसबुक पोस्ट.

जनपद में आर्य अशोक शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा गाय के गोबर और यज्ञ करने से कोरोना को ठीक करने का दावा किया गया है. व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर 'कोरोना वायरस का संभावित इलाज. लोग देसी गाय के गोबर का लेपन 1 घंटे तक करें एवं दिन में तीन बार एक-एक घंटे यज्ञ करें. 7 दिन बाद चेक कराएं' पोस्ट किया गया है, जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जब नोडल अधिकारी भूदेव सिंह से इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मथुरा: मंदिर आंदोलन में हिस्सा लेने वाले शिव सैनिक ने कहा, बाल ठाकरे के अनुसार बनी थी प्लानिंग

कुछ दिन पूर्व एक पुलिसकर्मी द्वारा जनपद में यह दावा किया गया था कि उसे भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त है और वह 1 दिन में ही पूरी दुनिया से कोरोना वायरस को खत्म कर देगा. वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया था. उसके बाद अब आर्य अशोक कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी सोशल साइट अकाउंट के प्रोफाइल पर गाय के गोबर और यज्ञ करने से कोरोना को 7 दिनों में ठीक करने का दावा किया गया है. स्वास्थ्य विभाग व्यक्ति को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

मथुरा: एक तरफ विश्व जानलेवा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. अभी तक इस जानलेवा वायरस की कोई वैक्सीन न होने के कारण हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. कई लोग तो अपनी जान भी गंवा रहे हैं. वहीं जिले में एक व्यक्ति द्वारा गाय के गोबर और यज्ञ करने से कोरोना को ठीक करने का दावा किया गया है.

person claimed to have cured corona
फेसबुक पोस्ट.

जनपद में आर्य अशोक शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा गाय के गोबर और यज्ञ करने से कोरोना को ठीक करने का दावा किया गया है. व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर 'कोरोना वायरस का संभावित इलाज. लोग देसी गाय के गोबर का लेपन 1 घंटे तक करें एवं दिन में तीन बार एक-एक घंटे यज्ञ करें. 7 दिन बाद चेक कराएं' पोस्ट किया गया है, जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जब नोडल अधिकारी भूदेव सिंह से इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मथुरा: मंदिर आंदोलन में हिस्सा लेने वाले शिव सैनिक ने कहा, बाल ठाकरे के अनुसार बनी थी प्लानिंग

कुछ दिन पूर्व एक पुलिसकर्मी द्वारा जनपद में यह दावा किया गया था कि उसे भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त है और वह 1 दिन में ही पूरी दुनिया से कोरोना वायरस को खत्म कर देगा. वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया था. उसके बाद अब आर्य अशोक कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी सोशल साइट अकाउंट के प्रोफाइल पर गाय के गोबर और यज्ञ करने से कोरोना को 7 दिनों में ठीक करने का दावा किया गया है. स्वास्थ्य विभाग व्यक्ति को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.