मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अडिंग गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी. दरअसल 2 माह पहले चेहरे पर मुहासे होने के कारण युवक के चेहरे का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद युवक के चेहरे पर कुछ निशान हो गए थे. युवक को लगा कि उसका चेहरा कभी सही नहीं हो पाएगा. इसकी वजह से उसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.
युवक ने दी जान
- घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अडिंग गांव का है.
- 35 वर्षीय पिंटू के चेहरे पर काफी मुहासे थे.
- 2 माह पूर्व चेहरे पर मस्से होने के कारण चेहरे का ऑपरेशन हुआ था.
- जिसके बाद पिंटू के चेहरे पर कुछ निशान हो गए थे.
- युवक को लगा कि उसका चेहरा कभी सही नहीं हो पाएगा.
- परिजनों ने पिंटू को समझाया कि थोड़े समय बाद चेहरा ठीक हो जाएगा लेकिन युवक के दिल में यह बात घर कर गई.
- इसके बाद उसने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और लोगों से बात करना भी बंद कर दिया
- 9 नवंबर को अचानक से पिंटू घर से अचानक गायब हो गया.
- इसके बाद परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.
- जिसका शव आज मंगलवार सुबह गांव के ही पास एक कुएं में मिला.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ः बदमाश ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट