मथुरा: जिले के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट नौहझील मार्ग पर गांव बिजौली के समीप एक सड़क हादसा हो गया. एक चार वर्षीय मासूम केशव परचून की दुकान से सामान लेकर सड़क पारकर घर के लिए आ रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. मासूम ट्रक के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मासूम के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर बमुश्किल जाम खुलवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया.
घटना थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट नौहझील की है. शुक्रवार को गांव बिजौली निवासी चार वर्षीय बालक केशव पुत्र जीतू परचून की दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहा था. तभी नौहझील की तरफ से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई. बालक की मौत हो जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को कब्जे में लेकर कमरे में बंद कर दिया और मांट-नौहझील मार्ग पर जाम लगा दिया. हादसा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इतना ही नहीं ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी हो गई.
घटनास्थल पर एसडीएम मांट डॉ. सुरेश कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम को खुलवाया गया. करीब दो घंटे तक नौहझील मांट मार्ग पर जाम लगा रहा. पुलिस आनन-फानन में ट्रक चालक रविंद्र पुत्र गिरिराज सिंह निवासी शिवपुरी राया को ग्रामीणों के कब्जे से निकाल कर थाने ले गई. पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आएदिन सड़क पर ऐसे ही हादसे होते रहते हैं. सड़क पर ब्रेकर लगाने चाहिए और सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए.
एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि गांव बिजौली के एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिसकी उम्र लगभग चार वर्ष है. बच्चा जिस समय परचून की दुकान से वापस घर के लिए लौट रहा था, उसी दौरान वह अचानक एक ट्रक के नीचे आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. हरसंभव सहायता पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी. पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से बात कर ली गई है. जिन सड़कों पर गड्ढे हैं, उन्हें जल्दी भरवा दें, यहां से लेकर नौहझील तक और स्पीड ब्रेकर भी बनवाए जाएंगे.