मथुरा: जिले में गांव के दबंगों से क्षुब्ध होकर एक दंपति ने सुरीर थाना परिसर में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. गंभीर रूप से झूलसे दंपति को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिये रेफर किया गया है. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि घायलों की मदद और इलाज का खर्चा सरकार उठायेगी.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई-
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में लूट हत्या डकैती जैसे संगीन वारदातें होती थी. काफी पहले यह सुनने को मिलता था कि 5 करोड़ की लूट हो गई, बैंक डकैती डाली गई. अब योगी सरकार में अपराधियों और बदमाशों का एनकाउंटर किया जाता है.
मंत्री चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद अपराधियों पर कार्रवाई की जायेगी. आज सुरीर थाने के अंदर जो घटना हुई है काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि घायलों का इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में कराया जायेगा.