मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के छटीकरा मार्ग स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास 8 साल की बच्ची का शव मिला है. बच्ची गुरुवार को पड़ोसी महिला के साथ जंगल से लकड़ी बीनने के लिए गई थी. इसी दौरान बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. गायब होने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बालिका को खोजने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
शुक्रवार को बच्ची का शव पुलिस को जंगलों में मिला. परिजनों ने बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
गांव वालों की मदद से चलाया सर्च ऑपरेशन
मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना वृंदावन की रमणरेती चौकी क्षेत्र को सूचना प्राप्त हुई थी कि 8 साल की बच्ची पड़ोस की एक महिला के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी, लेकिन वहां से वह कहीं खो गई. सूचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया और उस बच्ची को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन गांव वालों की मदद से चलाया गया. क्षेत्राधिकारी सदर पूरे सर्च ऑपरेशन की अध्यक्षता कर रहे थे.
संदिग्ध को हिरासत में लिया
मामले में परिजनों से पूछताछ की गई है. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया है. एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ हो रही है. घटना से संबंधित जो भी तथ्य संज्ञान में आएंगे और जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.