मथुराः थाना कोसीकला पुलिस ने शराब तस्करी और पुलिस के ऊपर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी चेतराम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
50 हजार का इनामी गिरफ्तार
- 20 सितंबर 2019 को पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब से भरी एक गाड़ी को पकड़ा था.
- इसमें पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए 3 शराब तस्कर फरार हो गए थे.
- इनकी गिरफ्तारी के लिए मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 -25 हजार रुपये का इनाम रखा था.
- पुलिस ने एक अभियुक्त संजीव को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
- उक्त मामले में फरार अभियुक्त भूपेंद्र ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था.
- शेष रह गए अभियुक्त पर मथुरा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान NH2 के हताना कट से गिरफ्कार कर लिया.
- आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
थाना कोसीकला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी शराब तस्कर चेतराम को गिरफ्तार कर लिया है. इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी