मथुरा : कभी-कभी माता-पिता की जरासी लापरवाही के कारण बच्चों की जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार में देखने को मिला. यहां खेलते समय एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची छत से नीचे आ गिरी.
कुछ देर बाद परिजनों को बच्ची के नीचे गिर जाने की जानकारी हुई तो बच्ची के परिजन बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां समय से उपचार मिल जाने के कारण बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है.
दरअसल, रविवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार के रहने वाले सतीश कुमार की चार वर्षीय मासूम बच्ची परी छत पर अकेले खेल रही थी. खेलते खेलते वह छत से नीचे आ गिरी. नीचे गिरते ही बेहोश हो गई. कुछ देर बाद जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण राजनीति पर क्या सोचती है यूपी की जनता, सुनें
आनन-फानन परिजन परी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां समय से उपचार मिल जाने के कारण बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है. गुम चोट आ जाने के कारण बच्ची अभी ठीक से बात नहीं कर पा रही है.
जनपद में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
जनपद में पूर्व में भी माता-पिता की लापरवाही के चलते एक 4 वर्षीय बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला 4 वर्ष का मासूम अकेला अपने घर की छत पर खेल रहा था. इस दौरान वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.
कई घंटों बाद परिजनों को बच्चे के नीचे गिर जाने की जानकारी हुई लेकिन तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था. परिजनों की लापरवाही के कारण कभी-कभी बच्चों की जान पर बन आती है. ऐसे में जब बच्चे अकेले खेल रहे हों, उन पर परिजनों को विशेष ध्यान देना चाहिए.