मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना के बीएसए इंजीनियरिंग रोड के पास एक छात्र की मौत से सनसनी फैल गई. हनुमान बगीची में छात्र का शव मिला. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. छात्र फरीदाबाद का रहने वाला था, जो पिछले तीन सालों से बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस छात्र के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि फरीदाबाद के कोराली गांव में रहने वाला दिनेश सोलंकी का बेटा सुमित सोलंकी (23) बीएसए कॉलेज मथुरा में बीए एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र था. वह बीएसए इंजीनियरिंग रोड पर एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. वह गुरुवार को देर रात अपने एक दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर कहीं जाने के लिए कह कर निकल गया.
पुजारी मनोज ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह हनुमान बगीची में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक युवक तख़्त पर लेटा हुआ है. उन्होंने पहले सोचा कोई सो रहा है. इसके बाद उन्होंने इसकी की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, छात्र के परिजनों का कहना है कि वह पिछले तीन सालों से मथुरा में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था. पुलिस का कहना है कि छात्री की मौत कैसे हुई है, अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता लगेगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई?
ये भी पढ़ेंः बलिया में 9 वर्षीय बच्चे की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा