ETV Bharat / state

3 साल के मासूम ने एशिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम, गूगल गुरु के नाम से हो रहा फेमस - 3 साल के मासूम ने एशिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तीन साल का मासूम बच्चा गूगल गुरु के नाम से विख्यात होने लगा है. गुरु उपाध्याय विश्व के कई देशों की राजधानियों के नाम बताने में माहिर है और राष्ट्रध्वज भी पहचान सकता है.

etv bharat
गूगल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा मासूम बच्चा.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 3:04 PM IST

मथुरा: वृंदावन निवासी तीन साल का मासूम बच्चा गूगल गुरु के नाम से विख्यात होने लगा है. गूगल गुरु ने अपना नाम एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. गुरु उपाध्याय विश्व के कई देशों की राजधानियों के नाम बताने में माहिर है और राष्ट्रध्वज भी पहचान सकता है. बच्चे की इस काबिलियत से स्थानीय लोग इसे गूगल गुरु नाम से जानते हैं.

गूगल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा मासूम बच्चा.

गूगल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा गुरू उपाध्याय

  • वृंदावन के गौरा नगर में रहने वाले अरविंद उपाध्याय का तीन साल का बेटा गुरु उपाध्याय गूगल गुरु के नाम से विख्यात होने लगा है.
  • गूगल गुरु ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा लिए हैं.
  • जिसमें एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड भी शामिल है.
  • गूगल गुरु एक मिनट में 45 विश्व के देशों की राजधानियों के नाम बताने में माहिर है.
  • इतना ही नहीं वह कई देशों के राष्ट्रध्वज भी पहचान सकता है.

मैं अपने पति अरविंद के साथ सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रही हूं, तभी गुरु यहां आकर बैठ जाता है और हमारी बातों को गौर से सुनता है. जब हम प्रश्नों को एक दूसरे से पूछते हैं, वहीं से याद कर लेता है. धीरे-धीरे कर इसी काबिलियत के चलते गुरु उपाध्याय ने अपना नाम से कई रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है, जिसमें एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड भी शामिल है.
- प्रिया उपाध्याय, गुरु की मां

मथुरा: वृंदावन निवासी तीन साल का मासूम बच्चा गूगल गुरु के नाम से विख्यात होने लगा है. गूगल गुरु ने अपना नाम एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. गुरु उपाध्याय विश्व के कई देशों की राजधानियों के नाम बताने में माहिर है और राष्ट्रध्वज भी पहचान सकता है. बच्चे की इस काबिलियत से स्थानीय लोग इसे गूगल गुरु नाम से जानते हैं.

गूगल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा मासूम बच्चा.

गूगल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा गुरू उपाध्याय

  • वृंदावन के गौरा नगर में रहने वाले अरविंद उपाध्याय का तीन साल का बेटा गुरु उपाध्याय गूगल गुरु के नाम से विख्यात होने लगा है.
  • गूगल गुरु ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा लिए हैं.
  • जिसमें एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड भी शामिल है.
  • गूगल गुरु एक मिनट में 45 विश्व के देशों की राजधानियों के नाम बताने में माहिर है.
  • इतना ही नहीं वह कई देशों के राष्ट्रध्वज भी पहचान सकता है.

मैं अपने पति अरविंद के साथ सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रही हूं, तभी गुरु यहां आकर बैठ जाता है और हमारी बातों को गौर से सुनता है. जब हम प्रश्नों को एक दूसरे से पूछते हैं, वहीं से याद कर लेता है. धीरे-धीरे कर इसी काबिलियत के चलते गुरु उपाध्याय ने अपना नाम से कई रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है, जिसमें एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड भी शामिल है.
- प्रिया उपाध्याय, गुरु की मां

Intro:मथुरा। वृंदावन का रहने वाला तीन साल का मासूम बच्चा गूगल गुरु के नाम से विख्यात होने लगा है, गूगल गुरु ने अपने नाम एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड में, अपना नाम दर्ज करा चुका है। गुरु उपाध्याय विश्व के कई देशों की राजधानियों के नाम बताने में माहिर है, और राष्ट्रध्वज भी पहचान सकता है, बच्चे की इस काबिलियत से स्थानीय लोग गूगल गुरु नाम से जानने लगे।


Body:वृंदावन के गौरा नगर में रहने वाले अरविंद उपाध्याय का तीन साल का बेटा गुरु उपाध्याय गूगल गुरु के नाम से विख्यात होने लगा है गूगल गुरु ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा चुका है जिसमें एशिया बुक रिकॉर्ड इंडिया बुक रिकॉर्ड भी शामिल है गूगल गुरु एक मिनट में 45 विश्व के देशों की राजधानियों के नाम बताने में माहिर है इतना ही नहीं कई देशों के राष्ट्रध्वज ही पहचान सकता है।


Conclusion:प्रिया उपाध्याय ने बताया अपने पति अरविंद के साथ सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी हम लोग कर रहे हैं,तभी गुरु यहां आकर बैठ जाता है और हमारी बातों को गौर से सुनता है, जो हम प्रश्नों को एक दूसरे से पूछते हैं वहीं से याद कर लेता है धीरे-धीरे करके इसकी काबिलियत के चलते ग्रुप उपाध्याय ने अपने नाम से कई रिकॉर्ड दर्ज करा चुका है एशिया बुक रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड भी शामिल है।


वाइट प्रिया उपाध्याय गुरु की मां


mathura reporter
praveen sharma
9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.