ETV Bharat / state

मथुरा की साई कृष्णा गौशाला, यहांं गायों की सेवा के साथ इलाज की भी है व्यवस्था - वर्ल्ड लाइफ एस ओ एस संस्था' द्वारा बनाई गयी गौशाला

मथुरा जिले के चुरमुरा गांव में 'वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था' द्वारा एक गौशाला बनाई गयी है. जिसका नाम है 'कृष्णा गौशाला'. इस गौशाला में 250 गायों की नियमित रुप से देखरेख की जाती है.

यहांं 250 गायों की नियमित होती है सेवा
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:00 AM IST

मथुरा: सरकार द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा अभियान को जिले की साई कृष्णा गौशाला सफल बना रही है. फरह इलाके के चुरमुरा गांव में साई कृष्णा गौशाला है. जिसमें 250 गायों की नियमित देखरेख की जाती है. गौशााल में वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा अवारा पशुओं के लिये हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है. हेल्थ सेंटर में गायों को प्रोटीन विटामिन मेडिसिन सभी दवाएं दी जाती हैं. सड़कों के किनारे आवारा घूमने वाले पशुओं को भी इसी गौशाला में भेज दिया जाता है.

मथुरा की साई कृष्णा गौशाला, यहांं 250 गायों की नियमित होती है सेवा

250 गायों की नियमित की जाती है सेवा

  • फरह इलाके के चुरमुरा गांव में साईं कृष्णा गौशाला स्थित है.
  • इस गौशाला में नियमित 250 गायों की सेवा की जाती है.
  • वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा इन गाय की देखभाल के लिए दो चिकित्सक हैं.
  • गौशाला के पास एक हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है.
  • आला अधिकारियों के सार्थक प्रयास के बाद इस गौशाला का निर्माण कराया गया

साईं कृष्णा गौशाला में 250 गायें की देखरेख की जा रही है. वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा इन गायों की देखभाल के लिए दो चिकित्सक हैं. समय समय पर कमजोर गाय को प्रोटीन और विटामिन की मेडिसिन दी जाती है. जिससे यह गाय तंदुरुस्त हो सके औरसमय समय पर इनको हरा चारा भी उपलब्ध करा दिया जाता है.

- सुरजीत, गौशाला चिकित्सक

मथुरा जिले के आला अधिकारियों के सार्थक प्रयासों के बाद चूरमुरा गांव में साईं कृष्णा गौशाला बनाई गई है. इस गौशाला के पास, गाय के लिए एक हेल्थ सेंटर भी बनाया है. सड़क किनारे घूमते आवारा पशु इस गौशाला में लाए जाते हैं ताकि इनकी देखरेख और समय पर हरा चारा दिया जाए.

- बैजू पदाधिकारी, वर्ल्ड लाइफ एस ओ एस संस्था

मथुरा: सरकार द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा अभियान को जिले की साई कृष्णा गौशाला सफल बना रही है. फरह इलाके के चुरमुरा गांव में साई कृष्णा गौशाला है. जिसमें 250 गायों की नियमित देखरेख की जाती है. गौशााल में वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा अवारा पशुओं के लिये हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है. हेल्थ सेंटर में गायों को प्रोटीन विटामिन मेडिसिन सभी दवाएं दी जाती हैं. सड़कों के किनारे आवारा घूमने वाले पशुओं को भी इसी गौशाला में भेज दिया जाता है.

मथुरा की साई कृष्णा गौशाला, यहांं 250 गायों की नियमित होती है सेवा

250 गायों की नियमित की जाती है सेवा

  • फरह इलाके के चुरमुरा गांव में साईं कृष्णा गौशाला स्थित है.
  • इस गौशाला में नियमित 250 गायों की सेवा की जाती है.
  • वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा इन गाय की देखभाल के लिए दो चिकित्सक हैं.
  • गौशाला के पास एक हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है.
  • आला अधिकारियों के सार्थक प्रयास के बाद इस गौशाला का निर्माण कराया गया

साईं कृष्णा गौशाला में 250 गायें की देखरेख की जा रही है. वर्ल्ड लाइफ एसओएस संस्था द्वारा इन गायों की देखभाल के लिए दो चिकित्सक हैं. समय समय पर कमजोर गाय को प्रोटीन और विटामिन की मेडिसिन दी जाती है. जिससे यह गाय तंदुरुस्त हो सके औरसमय समय पर इनको हरा चारा भी उपलब्ध करा दिया जाता है.

- सुरजीत, गौशाला चिकित्सक

मथुरा जिले के आला अधिकारियों के सार्थक प्रयासों के बाद चूरमुरा गांव में साईं कृष्णा गौशाला बनाई गई है. इस गौशाला के पास, गाय के लिए एक हेल्थ सेंटर भी बनाया है. सड़क किनारे घूमते आवारा पशु इस गौशाला में लाए जाते हैं ताकि इनकी देखरेख और समय पर हरा चारा दिया जाए.

- बैजू पदाधिकारी, वर्ल्ड लाइफ एस ओ एस संस्था

Intro:मथुरा।जनपद मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर साईं कृष्णा गौशाला जिसमें 250 गाय की देखरेख की जाती है। वर्ल्ड लाइफ एस ओ एस संस्था द्वारा गाय के लिए प्रोटीन विटामिन मेडिसिन सभी दवाएं दी जाती हैं। सड़कों के किनारे जो आवारा पशु घूमते हैं आवारा पशुओ को इस गौशाला में भेज दिया जाता है और गौशाला के पास एक हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है।


Body:फरह इलाके के चूरमुरा गांव मैं साईं कृष्णा गौशाला जो वर्ल्ड लाइफ एस ओ एस संस्था द्वारा इन गायो की सेवा की जाती है। साईं कृष्णा गौशाला में 250 गाये हैं। जिले के आला अधिकारियों के सार्थक प्रयास के बाद इस गौशाला का निर्माण कराया गया।


Conclusion:चिकित्सक सुरजीत ने बताया साईं कृष्णा गौशाला में 250 गायें की देखरेख की जा रही है। वर्ल्ड लाइफ एस ओ एस संस्था द्वारा इन गाय की देखभाल के लिए दो चिकित्सक हैं । समय समय पर कमजोर गाय को प्रोटीन विटामिन और मेडिसिन दी जाती है। ताकि यह गाय तंदुरुस्त हो सके समय पर इनको हरा चारा भी उपलब्ध करा दिया जाता है।
वर्ल्ड लाइफ एस ओ एस संस्था के पदाधिकारी बैजू ने बताया मथुरा जिले के आला अधिकारियों के सार्थक प्रयासों के बाद चूरमुरा गांव में साईं कृष्णा गौशाला बनाई गई है। और इस गौशाला के पास गाय के लिए एक हेल्थ सेंटर भी बनाया है सड़क किनारे घूमते आवारा पशु इस गौशाला में लाए जाते हैं ताकि इनकी देखरेख और समय पर हरा चारा दिया जाए।

वाइट सुरजीत गौशाला चिकित्सक
वाइट बैजू पदाधिकारी


mathura reporter
praveen sharma
9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.