ETV Bharat / state

मथुरा: 6 बंदी सहित कोरोना के 20 नए मरीज मिले, संख्या 500 के पार - मथुरा में कोरोना के मरीज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को 20 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इन मरीजों में अस्थाई जेल के बंदी भी शामिल हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या अब 505 हो चुकी है.

कोरोना के 20 नए मरीज मिले.
कोरोना के 20 नए मरीज मिले.
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:56 AM IST

मथुरा: जिले में शुक्रवार की देर रात 20 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब मरीजों की संख्या 500 के पार हो चुकी है. संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए छाता केडी मेडिकल कॉलेज और वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल में एक 60 वर्षीय संक्रमित वृद्ध की भी उपचार के दौरान मौत हो गई.

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार की देर रात आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 20 नए लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में अस्थाई जेल में बंद 6 बंदी, दो स्वास्थ्य कर्मचारी, एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 505 हो चुकी है, जबकि 26 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 182 हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं. वहीं शुक्रवार को ही वृंदावन के अस्पताल में भर्ती 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई. कोरोना के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैम्पल इकट्ठा कर रही है. पाए गए संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है.

मथुरा: जिले में शुक्रवार की देर रात 20 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब मरीजों की संख्या 500 के पार हो चुकी है. संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए छाता केडी मेडिकल कॉलेज और वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल में एक 60 वर्षीय संक्रमित वृद्ध की भी उपचार के दौरान मौत हो गई.

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार की देर रात आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 20 नए लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में अस्थाई जेल में बंद 6 बंदी, दो स्वास्थ्य कर्मचारी, एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 505 हो चुकी है, जबकि 26 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 182 हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं. वहीं शुक्रवार को ही वृंदावन के अस्पताल में भर्ती 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई. कोरोना के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैम्पल इकट्ठा कर रही है. पाए गए संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.