ETV Bharat / state

बाल संप्रेक्षण गृह से भागने का प्रयास करने पर किशोरों को तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर पिटाई - बाल संप्रेक्षण गृह से भागने पर किशोरों की पिटाई

मथुरा के बाल संप्रेक्षण गृह से भागने का प्रयास करने वाले 2 किशोरों को तालिबानी सजा दी गई. बताया जा रहा है कि बाल संप्रेक्षण गृह का एग्जॉस्ट फैन तोड़ कर दोनों किशोर भागने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने दोनों किशोरों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी.

बाल संप्रेक्षण गृह.
बाल संप्रेक्षण गृह.
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 11:21 AM IST

मथुरा: जनपद के बाल संप्रेक्षण गृह से एग्जॉस्ट फैन तोड़कर भागने का प्रयास करने पर 2 किशोरों को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाल संप्रेक्षण गृह का एग्जॉस्ट फैन तोड़ कर दोनों किशोर भागने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही मामले की जानकारी तैनात कर्मचारियों को हुई. आनन-फानन में कर्मचारियों द्वारा दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया. आरोप है कि इस दौरान कर्मचारियों ने खंभे से बांधकर दोनों किशोरों की पिटाई कर दी. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद दोनों किशोरों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. फिलहाल जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

जानकारी देते जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी.

ये है मामला
दरअसल, शुक्रवार को मथुरा के जिला बाल सर्वेक्षण गृह में बंद 2 किशोर जेल का एग्जॉस्ट फैन तोड़कर भगाने की फिराक में थे. आरोप है कि वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विक्रांति, शेखर, सोनू ने दोनों किशोरों को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. किशोरों के साथ हुई मारपीट की पुष्टि जिला अस्पताल के डॉ. सुशील ने की है. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किशोरों के साथ हुई मारपीट के बारे में कहा कि मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई जाएगी एवं दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि राजकीय जिला संप्रेक्षण गृह में कुछ किशोर हैं. उन्होंने एग्जॉस्ट फैन को तोड़ कर के वहां से भागने की कोशिश की थी तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसकी वजह से बच्चों के साथ मारपीट हुई. बच्चों का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है. इस मामले में जो भी दोषी कर्मचारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्चे भागना चाह रहे थे उन्होंने एग्जॉस्ट फैन तोड़ दिया था और उसमें से वह भागना चाह रहे थे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बच्चों का आरोप है कि उन्हें खंभे से बांधकर लाठी-डंडों बेल्ट लात घूसों से पीटा गया है तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. बच्चे भागने की कोशिश कर रहे थे अगर वह वहां से भाग जाते तो फिर कर्मचारियों की परेशानियां बढ़ती. अब वहां पर क्या घटनाक्रम हुआ है यह जांच का विषय है. जांच पूरी होने पर जो एक-दो दिन में पूरी होगी जो दोषी कर्मचारी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढे़ं- किशोरों की पिटाई का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल निलंबित

मथुरा: जनपद के बाल संप्रेक्षण गृह से एग्जॉस्ट फैन तोड़कर भागने का प्रयास करने पर 2 किशोरों को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाल संप्रेक्षण गृह का एग्जॉस्ट फैन तोड़ कर दोनों किशोर भागने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही मामले की जानकारी तैनात कर्मचारियों को हुई. आनन-फानन में कर्मचारियों द्वारा दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया. आरोप है कि इस दौरान कर्मचारियों ने खंभे से बांधकर दोनों किशोरों की पिटाई कर दी. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद दोनों किशोरों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. फिलहाल जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

जानकारी देते जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी.

ये है मामला
दरअसल, शुक्रवार को मथुरा के जिला बाल सर्वेक्षण गृह में बंद 2 किशोर जेल का एग्जॉस्ट फैन तोड़कर भगाने की फिराक में थे. आरोप है कि वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विक्रांति, शेखर, सोनू ने दोनों किशोरों को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. किशोरों के साथ हुई मारपीट की पुष्टि जिला अस्पताल के डॉ. सुशील ने की है. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किशोरों के साथ हुई मारपीट के बारे में कहा कि मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई जाएगी एवं दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि राजकीय जिला संप्रेक्षण गृह में कुछ किशोर हैं. उन्होंने एग्जॉस्ट फैन को तोड़ कर के वहां से भागने की कोशिश की थी तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसकी वजह से बच्चों के साथ मारपीट हुई. बच्चों का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है. इस मामले में जो भी दोषी कर्मचारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्चे भागना चाह रहे थे उन्होंने एग्जॉस्ट फैन तोड़ दिया था और उसमें से वह भागना चाह रहे थे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बच्चों का आरोप है कि उन्हें खंभे से बांधकर लाठी-डंडों बेल्ट लात घूसों से पीटा गया है तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. बच्चे भागने की कोशिश कर रहे थे अगर वह वहां से भाग जाते तो फिर कर्मचारियों की परेशानियां बढ़ती. अब वहां पर क्या घटनाक्रम हुआ है यह जांच का विषय है. जांच पूरी होने पर जो एक-दो दिन में पूरी होगी जो दोषी कर्मचारी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढे़ं- किशोरों की पिटाई का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल निलंबित

Last Updated : Sep 10, 2022, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.