ETV Bharat / state

Road Accident in Mathura : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौत - accident in mant thana in mathura

मथुरा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:03 PM IST

मथुरा : जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर गांव के नजदीक उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तो वहीं एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही अपने ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घायल शख्स को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सड़क हादसे में दो की मौत

राया थाना इलाके के अंतर्गत नगला हरी के रहने वाले 60 वर्षीय कारे सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर राया से नौहझील किसी काम से जा रहे थे. इसी तरह अलीगढ़ का रहने वाला 22 वर्षीय सोनू अपने साथी 28 वर्षीय रुपेश के साथ नौहझील की तरफ से मथुरा की तरफ जा रहा था. दो मोटर साइकिलों पर सवार यह तीनों व्यक्ति मांट थाना इलाके के अंतर्गत प्रेम नगर गांव के नजदीक पहुंचे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीनों लोगों को रौंद दिया.

हादसे में 60 वर्षीय कारे सिंह और 22 वर्षीय सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 28 वर्षीय रुपेश गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर के बाद घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - निधिवनराज मंदिर में वीडियो बनाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

जनपद मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही खुद उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर गांव के नजदीक उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तो वहीं एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही अपने ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घायल शख्स को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सड़क हादसे में दो की मौत

राया थाना इलाके के अंतर्गत नगला हरी के रहने वाले 60 वर्षीय कारे सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर राया से नौहझील किसी काम से जा रहे थे. इसी तरह अलीगढ़ का रहने वाला 22 वर्षीय सोनू अपने साथी 28 वर्षीय रुपेश के साथ नौहझील की तरफ से मथुरा की तरफ जा रहा था. दो मोटर साइकिलों पर सवार यह तीनों व्यक्ति मांट थाना इलाके के अंतर्गत प्रेम नगर गांव के नजदीक पहुंचे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीनों लोगों को रौंद दिया.

हादसे में 60 वर्षीय कारे सिंह और 22 वर्षीय सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 28 वर्षीय रुपेश गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर के बाद घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - निधिवनराज मंदिर में वीडियो बनाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

जनपद मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही खुद उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.