मथुरा: एक और कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. मंगलवार को अलीगढ़ लैब से रिपोर्ट आने के बाद 18 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.
30 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस कर्मी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. इस संक्रमण की आशंका के चलते गोविंद नगर थाना और फरह थाना के पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जब अलीगढ़ लैब से जांच रिपोर्ट मिली तो उसमें बारह पुलिस कर्मी सहित 30 लोग निगेटिव पाए गए, जबकि एक अट्ठारह वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव संक्रमण से ग्रसित बताया गया.
वृंदावन एल-वन अस्पताल के डॉक्टर भूदेव कुमार ने बताया मंगलवार को 31 लोगों की रिपोर्ट अलीगढ़ लैब से मिली है, जिसमें 30 लोगों की निगेटिव और एक अट्ठारह वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 1,300 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराई है.