मथुराः कोसीकला पुलिस ने कुख्यात इनामी लुटेरे हनीफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह लुटेरा पिछले डेढ़ वर्षों से फरार चल रहा था. इसके ऊपर विभिन्न थानों में 20 मामले दर्ज हैं.
इनामी लुटेरे पर 20 मामले हैं दर्ज
- कोसीकला पुलिस ने बाईपास तिराहे पर 315 बोर के तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ हनीफ को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस को लंबे समय से लुटेरे हनीफ की तलाश थी.
- हनीफ बड़ी ही चालाकी से लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.
- हनीफ के ऊपर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था.
- लुटेरे हनीफ के ऊपर पलवल, हरियाणा सहित अन्य कई जगहों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.
- हनीफ ने लूट का प्रयास के दौरान वादी को गोली मार दी थी, इसमें वादी घायल हो गया था .
कुख्यात लुटेरे हनीफ के ऊपर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं .हनीफ के ऊपर 15,000 का इनाम भी घोषित था. यह शातिर लुटेरा बड़ी ही चालाकी से लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. कुख्यात लुटेरा हनीफ लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर जगह बदल लिया करता था.
- जगदीश कालीरमन, सीओ, छाता