मथुराः कोसीकला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कोटवन क्षेत्र में शनिवार को रजवाह में बहते हुए पानी को पीने से 13 पशुओं की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीयों लोगों ने पुलिस और पशु विभाग को सूचना दी. पशु विभाग के अनुसार क्षेत्र में रजवाह में बह रहे पानी को पीने से पशुओं की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि पानी पीने से कैसे पशुओं की मौत हुई यह जांच का विषय है जांच के उपरांत ही कुछ कह पाना संभव होगा.
दरअसल, शनिवार को कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित दर्जनों कपड़े और टायर प्लांट की फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले केमिकल युक्त पानी को पीने 13 पशुओं की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सभी पशुओं को राजस्थान के मारवाड़ी परिवार के लोग चारे एवं पानी की कमी के चलते उत्तर प्रदेश में लेकर आते हैं. यहां जंगलो में पर्याप्त चारे के साथ-साथ पीने के पानी की समस्या से निजात मिलती है. मारवाड़ी परिवार के लोग पशुओं के साथ अपने खाने-पीने का सामान भी साथ में लेकर चलते हैं. लेकिन इन लोगों को नहीं पता था कि कोसीकला कस्बा से थोड़ी सी दूरी पर बसे औद्योगिक क्षेत्र से निकल रहे रजवाह के दूषित जहरीले पानी पीने से इनके पशुओं की मौत हो जाएगी.
पढ़ेंः हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 की मौत, कई घायल
घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्होंने मारवाड़ी परिवार के पशुओं की जान बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक 13 पशुओं की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस एवं पशु विभाग के चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर पशुओं की मौत कैसे हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप