मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले चार लोगों का एक युवती के साथ अभद्रता करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में महिला ने थाने में शिकायत भी की थी. जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती जिस बिल्डर के यहां काम करती थी, उसी बिल्डर ने योजना बनाकर अपने विरोधियों को फंसाने के उद्देश्य से युवती से अभद्रता करते हुए और दुष्कर्म का प्रयास करते हुए वीडियो बनवाकर वायरल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
विरोधियों को फंसाने के लिए रची थी साजिश
दरअसल हाईवे थाने में 12 तारीख को एक युवती ने पुलिस से शिकायत की थी कि जिस समय वह अपने क्लाइंट को प्लॉट दिखाने के लिए जा रही थी तभी चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर युवती के साथ अभद्रता की. इसके साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया और उसके क्लाइंट के साथ मारपीट की गई. इसके साथ ही इस घटना का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया. इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस को पता चला कि युवती जिस बिल्डर के यहां काम करती थी, उस बिल्डर का 4 लोगों से जमीन के एग्रीमेंट को लेकर विवाद चल रहा था. उन चार लोगों को फंसाने के उद्देश्य से बिल्डर ने युवती के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया. इसके तहत बिल्डर ने यह दिखाने का प्रयास किया कि उन्हीं 4 लोगों ने युवती के साथ अभद्रता करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने युवती सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक महिला ने 12 तारीख को एक मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसमें महिला ने बताया था कि 12 तारीख को जब वह एक क्लाइंट को प्लॉट दिखाने के लिए गई थी तो चार लोगों ने उस पर हमला किया. साथ ही दुष्कर्म का प्रयास करते हुए अभद्रता की गई. विवेचना के क्रम में महिला और अन्य लोगों का बयान नोट किया गया. घटना का विस्तृत निरीक्षण किया गया. इस संबंध में वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया गया. इन सबमें विरोधाभास पाने पर जब गहनता से पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि महिला जिस बिल्डर के यहां काम करती है, उसका नाम सुरेंद्र पटेल है.
सुरेंद्र पटेल का काफी समय से एक जमीन के एग्रीमेंट को लेकर चार लोगों से विवाद चल रहा था. इन्हीं चार लोगों को इस महिला द्वारा अपने मुकदमे में नामजद किया गया था. यह पूरा षड्यंत्र सुरेंद्र पटेल द्वारा अपने भाइयों और अन्य साथियों के साथ मिलकर किया गया था. इसमें महिला के माध्यम से यह घटना कराई गई. बाकायदा इस घटना का वीडियो बनाया गया और जानबूझकर इसको वायरल किया गया. इस घटना में संलिप्त सुरेंद्र पटेल और 9 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जानकारी करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.