मैनपुरी : शहर के मोहल्ला बंसी गोरा में एक 27 वर्षीय युवक ने घर के अंदर बने कमरे में मफलर से फंदा लगाकर छत के कुंदे पर लटक गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आरोप है कि राजस्व कर्मी द्वारा लगातार युवक को प्रताड़ित किया जा रहा था और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी जा रही थी, जिसके चलते युवक मानसिक रूप से कई दिन से परेशान चल रहा था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले में थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला बंशी गौरा के रहने वाले राजकुमार की उम्र लगभग 27 वर्ष थी. इसी मोहल्ला के निवासी राकेश कुमार सक्सेना राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर सदर तहसील में तैनात हैं. राकेश कुमार अपने कंप्यूटर से संबंधित तहसील के जो भी काम होते हैं, वह राजकुमार से कराते थे. लगातार कुछ मामलों को लेकर प्रशासन द्वारा वह जांच के घेरे में थे. हालांकि जानकारियां यह भी मिल रही हैं कि गलत फीडिंग के चलते इन पर कार्रवाई का अंदेशा था, जिसका मुख्य सरोकार इन्होंने राजकुमार पर उतारा और लगातार इस पर एफआईआर कराने की धमकी दे रहा था, जिसके चलते युवक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और घर में गुमसुम सा रहता था.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग राजकुमार अचानक ही घर में बने कमरे में गया और मफलर डालकर छत के कुंदे पर झूल गया. उस समय परिवार के लोग बाहर धूप सेंक रहे थे. जब तक लोग कुछ समझ पाते, चीख-पुकार शुरू हो गई. युवक को जल्दी से फंदा काटकर उतारा गया और जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर राजस्व कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.