ETV Bharat / state

मैनपुरी में घर के बरामदे में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या - एसपी विनोद कुमार सिंह

मैनपुरी के थाना भोगांव (Bhogaon police station of Mainpuri) क्षेत्र में घर के बरामदे में सो रही महिला के सिर में गोली मारकर हत्या (Woman shot in the head and killed) कर दी गई. परिजनों के मुताबिक हत्या के पीछे जमीन लेकर विवाद है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

मैनपुरी
मैनपुरी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 3:34 PM IST

मैनपुरी में महिला की हत्या.

मैनपुरी : मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह चार बजे घर के बरामदे में सो रही महिला के सिर में गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. महिला की आरोपियों से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जमीन के विवाद में हत्या : रामनगर अहिरवा निवासी रेखा देवी (45) पत्नी कैलाश बीती रात अपने घर के बरामदे में सो रही थी. इसी समय हमलावर पहुंचे और रेखा के सिर में गोली मार दी. हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. पुलिस के परिजनों ने बताया है कि रेखा के परिवार से गांव के ही सर्वेश कुमार शाक्य का जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके चलते आरोपियों नें हत्याकांड को अंजाम दिया है.

सुबह रेखा का शव देख परिवार में मचा कोहराम : सुबह घर के बरामदे में रेखा का शव पड़ा देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल कर निरीक्षण किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली. एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जमीन का विवाद सामने आ रहा है. पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में दुल्हन सहित घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में दोस्त ही निकले कातिल, माफी मांगने के बहाने किया था कत्ल

मैनपुरी में महिला की हत्या.

मैनपुरी : मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह चार बजे घर के बरामदे में सो रही महिला के सिर में गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. महिला की आरोपियों से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जमीन के विवाद में हत्या : रामनगर अहिरवा निवासी रेखा देवी (45) पत्नी कैलाश बीती रात अपने घर के बरामदे में सो रही थी. इसी समय हमलावर पहुंचे और रेखा के सिर में गोली मार दी. हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. पुलिस के परिजनों ने बताया है कि रेखा के परिवार से गांव के ही सर्वेश कुमार शाक्य का जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके चलते आरोपियों नें हत्याकांड को अंजाम दिया है.

सुबह रेखा का शव देख परिवार में मचा कोहराम : सुबह घर के बरामदे में रेखा का शव पड़ा देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल कर निरीक्षण किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली. एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जमीन का विवाद सामने आ रहा है. पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में दुल्हन सहित घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में दोस्त ही निकले कातिल, माफी मांगने के बहाने किया था कत्ल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.