ETV Bharat / state

महिला की गला रेत कर हत्या से सनसनी, बाहर नौकरी करता है पति - मैनपुरी पुलिस खबर

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि को एक महिला की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला की गला रेत कर हत्या से सनसनी
महिला की गला रेत कर हत्या से सनसनी
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 1:27 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव में 4 बच्चों के साथ रह रही महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. चारपाई पर शव पड़ा हुआ था. शव के पास खून से सनी हुई छुरी पढ़ी थी. बच्चे सुबह जब जागे तब गांव वालों को जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या की वजह खोजने पर पुलिस जुट गई.

महिला की गला रेत कर हत्या
जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपने पति और चार बच्चों के साथ गांव के बाहर मकान बनाकर रह रही थी. पति प्राइवेट नौकरी करता है और ज्यादातर वह बाहर ही रहता था. मंगलवार रात को महिला और उसके चार बच्चे कमरे के दूसरे भाग में सो रहे थे. अज्ञात लोगों ने महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. सुबह होने पर जब बच्चे जागे तो महिला चारपाई पर पड़ी हुई थी और गला रेता हुआ था.
पास में खून से सनी हुई छुरी पढ़ी हुई थी और कपड़े अस्त-व्यस्त थे. बच्चे रोते चिल्लाते घर के बाहर निकले, तब जाकर जानकारी गांव वालों को हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चार बच्चों के साथ अकेली रह रहती थी मृतका
मृतका गांव में अपनी दो पुत्रियों और दो पुत्र के साथ गांव में अकेली रह रही थी. बीती मंगलवार रात भी बरामदे में सो रही थी और उसका दो वर्षीय बालक पास में सो रहा था. अन्य तीन बच्चे एक कमरे में सो रहे थे.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी : पति ही निकला हत्यारा, कहा- महिला की गलत आदतों से था तंग

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली है. तत्परता से पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. आशंका जताई जा रही है महिला की हत्या किसी नजदीकी ने की है. जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

मैनपुरी: जिले के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव में 4 बच्चों के साथ रह रही महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. चारपाई पर शव पड़ा हुआ था. शव के पास खून से सनी हुई छुरी पढ़ी थी. बच्चे सुबह जब जागे तब गांव वालों को जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या की वजह खोजने पर पुलिस जुट गई.

महिला की गला रेत कर हत्या
जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपने पति और चार बच्चों के साथ गांव के बाहर मकान बनाकर रह रही थी. पति प्राइवेट नौकरी करता है और ज्यादातर वह बाहर ही रहता था. मंगलवार रात को महिला और उसके चार बच्चे कमरे के दूसरे भाग में सो रहे थे. अज्ञात लोगों ने महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. सुबह होने पर जब बच्चे जागे तो महिला चारपाई पर पड़ी हुई थी और गला रेता हुआ था.
पास में खून से सनी हुई छुरी पढ़ी हुई थी और कपड़े अस्त-व्यस्त थे. बच्चे रोते चिल्लाते घर के बाहर निकले, तब जाकर जानकारी गांव वालों को हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चार बच्चों के साथ अकेली रह रहती थी मृतका
मृतका गांव में अपनी दो पुत्रियों और दो पुत्र के साथ गांव में अकेली रह रही थी. बीती मंगलवार रात भी बरामदे में सो रही थी और उसका दो वर्षीय बालक पास में सो रहा था. अन्य तीन बच्चे एक कमरे में सो रहे थे.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी : पति ही निकला हत्यारा, कहा- महिला की गलत आदतों से था तंग

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली है. तत्परता से पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. आशंका जताई जा रही है महिला की हत्या किसी नजदीकी ने की है. जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.