ETV Bharat / state

मैनपुरी: जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, वृद्ध सहित 2 की मौत - मैनपुरी क्राइम

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:36 AM IST

09:51 August 27

मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के नगला खंडे गांव का मामला.

मैनपुरी: जिले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब करहल थाना क्षेत्र के नगला खंडे गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक वृद्ध सहित 2 की मौत हो गई. एक पक्ष के 65 वर्षीय योगराज की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे पक्ष के 37 वर्षीय देवेंद्र को भी गोली लग गई. घायल देवेंद्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गया.

करहल थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि दोनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये अलग-अलग घर में रह रहे थे. दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर आज पहले दोनों पक्षों में मारपीट और फिर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान कई लोग घायल हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों परिवारों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

09:51 August 27

मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के नगला खंडे गांव का मामला.

मैनपुरी: जिले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब करहल थाना क्षेत्र के नगला खंडे गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक वृद्ध सहित 2 की मौत हो गई. एक पक्ष के 65 वर्षीय योगराज की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे पक्ष के 37 वर्षीय देवेंद्र को भी गोली लग गई. घायल देवेंद्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गया.

करहल थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि दोनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये अलग-अलग घर में रह रहे थे. दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर आज पहले दोनों पक्षों में मारपीट और फिर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान कई लोग घायल हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों परिवारों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.