मैनपुरी: यूपी पुलिस हमेशा अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है, जहां पुलिसकर्मियों के कंधों पर देश की जनता को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी होती है. वहीं पुलिस की एक कार्रवाई ने दो मासूमों को बिना जांच के ही अपराधी बना दिया है. पुलिस ने वादी पक्ष की तहरीर पर उन पर मारपीट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल मामला जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव बसैत का है, जहां घर के आपसी बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. इसके बाद बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी सहित दो बच्चों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत दर्ज की है. पुलिस को शिकायत में दो बच्चे आदर्श चतुर्वेदी और आयुष चतुर्वेदी पर लाठी-डंडों से मारपीट व ईंट पत्थर चलाए जाने की बात कही गई है. वहीं पुलिस ने बिना जांच किए ही दोनों बच्चों और उनके माता-पिता पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
गौर करने की बात है कि पुलिस ने शिकायत पत्र तो ले लिया, लेकिन घटनास्थल पर जाकर जांच करना जरूरी नहीं समझा और बिना जांच के ही पति-पत्नी और दो मासूमों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी के करीमगंज गांव पहुंचे जिलाधिकारी, हालातों से हुए रुबरु