ETV Bharat / state

मैनपुरी के तीन भाइयों ने आयुष कवच एप बनाकर नाम किया रौशन - three brothers make ayush kavach app

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले तीन भाइयों ने आयुष कवच एप को तैयार किया है. इस एप को हाल ही में सीएम योगी ने लॉन्च किया है. बता दें कि इनकी मां भी मैनपुरी में नर्स के तौर पर लोगों की सेवा कर रही हैं.

मैनपुरी
तीन भाईयों ने तैयार किया आयुष कवच एप
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:08 AM IST

मैनपुरी: कोविड-19 से लड़ने के लिए यूपी सरकार के आयुष विभाग की ओर से तैयार किए गए आयुष कवच एप में मैनपुरी के युवाओं ने सराहनीय कार्य कर प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया है. इन युवाओं की मां भी कोरोना महामारी के बीच मैनपुरी में नर्स के पद पर लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं.

मैनपुरी के रहने वाले प्रशांत कुमार, शुशांत कुमार और निशांत सान्या तीनों भाई हैं. जो एक साथ मिलकर आईटी कंपनी चला रहे हैं. तीनों भाइयों ने मिलकर कोविड-19 से लड़ने के लिए एक एप तैयार किया है. इस एप का नाम आयुष कवच एप है, जिसे हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 मई को लॉन्च किया था.

इस एप का आइडिया देने वाले आयुष मिशन के निदेशक एवं विशेष सचिव आयुष राजकमल यादव ने बताया कि अब तक इस एप को 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसके चलते गूगल प्ले स्टोर के ट्रेंड्स में यह एप देश का दूसरे नम्बर का एप बन चुका है.

मैनपुरी के इन भाइयों ने इस एप को बनाकर मैनपुरी ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम भी रौशन किया है. बता दें कि इन बंधुओं की प्रारंभिक शिक्षा सीआरबी पब्लिक स्कूल मैनपुरी में हुई है, जबकि आगे की शिक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई है. इनकी मां माधुरी देवी जिला अस्पताल मैनपुरी में मैटर्न के पद पर कार्यरत हैं, जो इस कोरोना महामारी में भी लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं. इन बेटों ने अपने कारनामे से जिले और प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है, जिसकी चारो ओर प्रशंशा की जा रही है.

मैनपुरी: कोविड-19 से लड़ने के लिए यूपी सरकार के आयुष विभाग की ओर से तैयार किए गए आयुष कवच एप में मैनपुरी के युवाओं ने सराहनीय कार्य कर प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया है. इन युवाओं की मां भी कोरोना महामारी के बीच मैनपुरी में नर्स के पद पर लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं.

मैनपुरी के रहने वाले प्रशांत कुमार, शुशांत कुमार और निशांत सान्या तीनों भाई हैं. जो एक साथ मिलकर आईटी कंपनी चला रहे हैं. तीनों भाइयों ने मिलकर कोविड-19 से लड़ने के लिए एक एप तैयार किया है. इस एप का नाम आयुष कवच एप है, जिसे हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 मई को लॉन्च किया था.

इस एप का आइडिया देने वाले आयुष मिशन के निदेशक एवं विशेष सचिव आयुष राजकमल यादव ने बताया कि अब तक इस एप को 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसके चलते गूगल प्ले स्टोर के ट्रेंड्स में यह एप देश का दूसरे नम्बर का एप बन चुका है.

मैनपुरी के इन भाइयों ने इस एप को बनाकर मैनपुरी ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम भी रौशन किया है. बता दें कि इन बंधुओं की प्रारंभिक शिक्षा सीआरबी पब्लिक स्कूल मैनपुरी में हुई है, जबकि आगे की शिक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई है. इनकी मां माधुरी देवी जिला अस्पताल मैनपुरी में मैटर्न के पद पर कार्यरत हैं, जो इस कोरोना महामारी में भी लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं. इन बेटों ने अपने कारनामे से जिले और प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है, जिसकी चारो ओर प्रशंशा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.