ETV Bharat / state

मैनपुरी में बोल अखिलेश यादव- बीजेपी के लोगों की जेब में जाता है मुनाफे का पैसा

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी के लोगों की जेब में मुनाफे का पैसा जाता है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:15 PM IST

जानकारी देते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

मैनपुरी: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान वह घिरोर में एक शादी समारोह में शिरकत की. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि बीजेपी हमेशा झगड़ा कराने का काम करती है. यह जो झगड़ा हुआ .है वह आपस में लड़ा कर राजनीति करती है. यह कोई झगड़ा आज का नहीं है. अगर हम भारत के इतिहास में नजर डालें 5 हजार से ज्यादा का यह झगड़ा है. हमारा कोई किसी से झगड़ा नहीं हम तो मुख्यमंत्री से यह जानना चाहते हैं और सदन में कोई सवाल विपक्ष ने किया तो उस सवाल जवाब दें उन्हें सवालों से भागना नहीं चाहिए, बल्कि जवाब देने चाहिए.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा 'मैं आपसे बता दूं समाजवादी पार्टी सभी भगवानों को मानती है. हर धर्म के भगवान को मानती है. अच्छाई को मानती है. भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हैं. उनको वह मानती है. लेकिन कोई प्रश्न लगा है यह लड़ाई कोई हिंदू धर्म की आज की नहीं है. 5 हजार साल से भी ज्यादा हो चुकी है. बीजेपी के लोगों को रामधारी दिनकर जी की वह कविता पढ़नी चाहिए और एक बार फिर इतिहास के पन्नों को पलटना चाहिए, इसलिए जवाब उन्हें देना है. रामदेव बाबा पर सवाल पर बोले स्वामी रामदेव से मैं कहूंगा देश को स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है. ब्लॉक स्तर पर वह युग के कार्यक्रम जरूर लगाएं.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सामने हालात हैं. उन हालांतो से सरकार ही निकाल सकती है. अचानक भारत के एक उध्योग पति जो दुनिया में नंबर दो पर थे. लेकिन आज 20 की सूची से बाहर हो गए. इस तरह की गिरावट और इतना नुकसान किसी उद्योग पति का हो और जो उद्योग पति के साथ कारोबार करने वाले हैं. साथ सरकारी संस्थाएं है, जिन्होंने पैसा लगाया. मुझे याद हैं उत्तर प्रदेश में जब बिजली विभाग के सरकारी कर्म चारी फंड एक प्राइवेट कंपनी में लग गए थे. प्राइवेट कम्पनी जब फेल हुई. उसके परिणाम में सरकार ने कार्रवाई की. उस समय जो संबंधित आधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की ओर उन्हें जेल जाना पड़ा. आज भारत के बड़े उद्योग पति उनमें एलआईसी एसबीआई इनका लाखो करोड़ रुपये हैं. अगर अनुमानत लगाए एक लाख करोड रुपया दो कम्पनी में लगाया हैं.

यह भी पढ़ें- Agra crime : आगरा में 28 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ा, 20 हजार रुपए देकर पार किया था बॉर्डर

जानकारी देते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

मैनपुरी: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान वह घिरोर में एक शादी समारोह में शिरकत की. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि बीजेपी हमेशा झगड़ा कराने का काम करती है. यह जो झगड़ा हुआ .है वह आपस में लड़ा कर राजनीति करती है. यह कोई झगड़ा आज का नहीं है. अगर हम भारत के इतिहास में नजर डालें 5 हजार से ज्यादा का यह झगड़ा है. हमारा कोई किसी से झगड़ा नहीं हम तो मुख्यमंत्री से यह जानना चाहते हैं और सदन में कोई सवाल विपक्ष ने किया तो उस सवाल जवाब दें उन्हें सवालों से भागना नहीं चाहिए, बल्कि जवाब देने चाहिए.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा 'मैं आपसे बता दूं समाजवादी पार्टी सभी भगवानों को मानती है. हर धर्म के भगवान को मानती है. अच्छाई को मानती है. भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हैं. उनको वह मानती है. लेकिन कोई प्रश्न लगा है यह लड़ाई कोई हिंदू धर्म की आज की नहीं है. 5 हजार साल से भी ज्यादा हो चुकी है. बीजेपी के लोगों को रामधारी दिनकर जी की वह कविता पढ़नी चाहिए और एक बार फिर इतिहास के पन्नों को पलटना चाहिए, इसलिए जवाब उन्हें देना है. रामदेव बाबा पर सवाल पर बोले स्वामी रामदेव से मैं कहूंगा देश को स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है. ब्लॉक स्तर पर वह युग के कार्यक्रम जरूर लगाएं.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सामने हालात हैं. उन हालांतो से सरकार ही निकाल सकती है. अचानक भारत के एक उध्योग पति जो दुनिया में नंबर दो पर थे. लेकिन आज 20 की सूची से बाहर हो गए. इस तरह की गिरावट और इतना नुकसान किसी उद्योग पति का हो और जो उद्योग पति के साथ कारोबार करने वाले हैं. साथ सरकारी संस्थाएं है, जिन्होंने पैसा लगाया. मुझे याद हैं उत्तर प्रदेश में जब बिजली विभाग के सरकारी कर्म चारी फंड एक प्राइवेट कंपनी में लग गए थे. प्राइवेट कम्पनी जब फेल हुई. उसके परिणाम में सरकार ने कार्रवाई की. उस समय जो संबंधित आधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की ओर उन्हें जेल जाना पड़ा. आज भारत के बड़े उद्योग पति उनमें एलआईसी एसबीआई इनका लाखो करोड़ रुपये हैं. अगर अनुमानत लगाए एक लाख करोड रुपया दो कम्पनी में लगाया हैं.

यह भी पढ़ें- Agra crime : आगरा में 28 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ा, 20 हजार रुपए देकर पार किया था बॉर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.