मैनपुरीः उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ जमकर कार्रवाई कर रही है, लेकिन मैनपुरी के किशनी विधान सभा क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं. भूमाफियाओं ने कई दलितों के पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया है. भूमाफियाओं के कब्जों को लेकर सपा विधायक और साथी पीड़ित के साथ श्मशान घाट में धरने पर बैठे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से भूमाफियाओं के लिए खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
किशनी विधान सभा क्षेत्र के ववर्तमान किशनी विधायक बृजेश कठेरिया पीड़तों के साथ भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. पीड़ित ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि 'हम सब जगह से मुकदमे में जीत चुके हैं, लेकिन ठाकुर राम अवतार सिंह अपनी दबंगई के बल पर हम लोगों को हमारी जमीन नहीं जोतने-बोने दे रहे हैं. जिसके चलते हम वह हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है. अब हम यह चाहते हैं कि इससे अच्छा तो हम या धरना करते-करते मर जाएं. हमें जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम धरने पर बैठे रहेंगे'.
भोगांव तहसील क्षेत्र के शिवपुर गांव में कई दशक पहले दलितों को पट्टा आवंटन किए गए थे, जिसको लेकर कुछ भूमाफिया उन्हें न्यायालय में अपने पक्ष में कुछ आदेश भी जारी कर आए थे. समय बीतता गया और भूमाफियाओं के सारे आदेश न्यायालय ने खारिज कर दिए. इसके बाद भी उन पट्टा धारकों की तीसरी पीढ़ी अनाज के लिए दर-दर भटकती नजर आ रही है. उनकी पट्टे वाली भूमि बंजर पड़ी है. भूमाफिया उनको जोतने-बोने नहीं दे रहे, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से भी की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार जनप्रतिनिधियों को मामले में आना पड़ा और अब गांव में ही बने श्मशान घाट पर पीड़ित परिवारों के साथ किशनी विधायक बृजेश कठेरिया पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए.
इस दौरान विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा कि भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं. प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है. आज हम इस श्मशान घाट में धरने पर इसलिए बैठे हैं कि जिन लोगों की वह भूमि थी और वह अपनी जमीन की लड़ाई लड़ते-लड़ते इसी जमीन पर दफन हुए हैं. आज उनकी आत्मा हम लोगों के साथ धरने पर हैं और उनके वंश जो को हम न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.
पढ़ेंः Shravasti Bridge Collapse : ट्रैक्टर-ट्राली समेत धंस गया पुल, चालक समते तीन घायल