मैनपुरी : जिले में कार सवार बदमाशों ने 14 मई को एक शिक्षक का अपहरण किया था. अपहरण की रकम मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक की गोली मारकर घायल कर दिया और ईशन नदी चौराहे पर फेंक कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से दो लाख 68 हजार रुपये और कुछ सोने के आभूषण बरामद किए हैं.
क्या है मामला
- जिले के कस्बा भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य पद पर मदन कुमार कार्यरत हैं.
- बीती 14 मई को शिक्षक अपने साथी मोहित के साथ बाइक से मैनपुरी एसी खरीदने के लिए आया था.
- 14 मई की रात जब मोहित और शिक्षक बाइक से वापस भोगांव लौट रहे थे तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने शिक्षक का अपहरण कर लिया.
- 15 मई को जिले के ईशन नदी चौराहे पर शिक्षक को गोली मारकर घायल करके अपहरणकर्ता भाग गए थे.
- घायल अवस्था में शिक्षक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहां से गंभीर हालत को देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया था.
बाइक को आता देख अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर के रोक लिया .साथ ही मोहित सहित शिक्षक को कार मे डालकर ले गये. वहीं शिक्षक की अपहरण के रूप में फिरौती 30 लाख रुपया मांगे. जिसके चलते दस लाख रुपए में सौदा तय हुआ साथ ही मोहित को शिक्षक के घर पर चेक बुक लेने के लिए भेजा गया.मोहित ने 3 लाख 50 हजार रुपये बैंक से निकाले. रुपये देखकर मोहित की नियत खराब हो गई जिसके चलते फोन बंद करके वह भाग गया. यह भनक अपहरणकर्ताओं को लग गई, जिस कारण अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक को गोली मार दी और गोली मारकर घायल अवस्था में मैनपुरी ईशन नदी चौराहे पर डालकर भाग गए. पुलिस ने मोहित और ड्राइवर रोहित को गिरफ्तार कर लिया साथ ही जिस गाड़ी से अपहरण हुआ था वह गाड़ी बरामद कर ली है. तीन अपराधी भागने में सफल रहे, जिनके कब्जे से दो लाख 68 हजार रुपए नगद एक तमंचा तीन कारतूस दो सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमकी और शिक्षक की पासबुक सहित चेक बुक बरामद की है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी