मैनपुरीः जिले में कुछ दिन पहले एक साथ तीन लड़कियां गायब हुई थी, जिसमें से पुलिस ने सोमवार के एक लड़की बरामद किया है. परिजनों का आरोप कि उनके गांव में शादी समारोह में आए लड़कों ने उनकी बेटियों का अपहरण किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कुर्रा थाना क्षेत्र के रम्पपुरा गांव में शमशाद अली घर में अपनी चार बेटियों के साथ रहते थे. 21 दिसंबर को अचानक सुबह सात बजे शमशाद अली ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को आवाज लगाई, लेकिन बेटी की आवाज वापस नहीं आई. बेटी की आवाज वापस न आने पर पिता को अनहोनी की आशंका हुई. परेशान पिता शमशाद ने आसपास जाकर पता किया, तो लोगों ने बताया कि उन्होंने नहीं देखा. इसके बाद शमशाद ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
शमशाद अपने स्तर से लगातार बेटी को ढूंढता रहा, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला. कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसकी बेटी पंजाब में है. 30 दिसंबर को शमशाद अपने कुछ लोगों के साथ पंजाब गए. रास्ते में पहुंचते ही घर से उसकी एक बेटी का कॉल आया. बेटी ने बताया कि दो बहनें और किडनैप हो गई हैं. पिता शमशाद परेशान होकर घर वापस आ जाता है. शमशाद अपनी तीनों बेटियों खोजता है, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चलता. इसके बाद फिर वह थाने में जाकर अपनी तीनों बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराता है.
इस तरह शमशाद की 9 दिन में तीन बेटियां गायब हो गईं थी. इसके बाद उसने मैनपुरी पुलिस अधीक्षक से अपनी बेटियों को ढूंढने की गुहार लगाई. मैनपुरी थाना पुलिस ने बेटियों को ढूंढने के लिए टीम गठित की और बेटियों को ढूंढने के लिए सारा पुलिस बल लगा दिया. पुलिस को सोमवार को एक लड़की बरामद की है. शमशाद की बड़ी बेटी 22 साल की, दूसरी 16 साल की और तीसरी 14 साल की है. वहीं, पिता का आरोप है कि उसके घर के सामने एक लड़का रहता है, उसी घर में शादी समारोह में आए लड़को ने उनकी तीनों लड़कियों को किडनैप किया है. वहीं, गायब हुईं बेटियों की बहन ने बताया कि थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. उनकी बहनें घर से गायब हो गई हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एक महिने के अंतराल में तीन बहनें घर से चली गई थी. इस संबंध में परिजनों ने थाने में सूचना दी. इसके बाद अभियोग दर्ज किया गया. किडनैप हुई लड़कियों में से एक को बरामद किया गया है. लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. उसी ने दूसरी लड़की के बारे में बताया है. टीम रवान कर दी गई है.
पढ़ेंः लखनऊः घर से नाराज होकर गईं नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद