मैनपुरीः गैर जनपदीय दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा सहित नगदी बरामद की है. पिछले दिनों लुटेरों ने एक व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी.
मामला मैनपुरी जनपद के थाना किशनी का है. यहां पर महेश और उसका साथी कपड़े की फेरी लगाकर जीवन-यापन करते हैं. इसी के तहत मेरठ से कपड़ा खरीद कर ट्रांसपोर्ट पर लोड करने के लिए छोड़कर ट्रेन से देर रात इटावा पहुंचे. स्टेशन के बाहर लुटेरों ने इन्हें कार में बैठाकर जनपद की सीमा कर्री पुलिया पर लूट करते हुए छोड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: कलयुगी बेटा और बहू निकले मां के हत्यारे, गिरफ्तार
वहीं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने बताया कि यह शातिर लुटेरे गैर जनपदों में कार से लोगों को लिफ्ट के बहाने लूट कर सूनसान जगह पर फेंक कर फरार हो जाते हैं. ऐसे दो लुटेरों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा गया है. इनके कब्जे से 9000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं. इनके कब्जे से एक तमंचा लूट में शामिल कार और दो अभियुक्त के नाम भी संज्ञान में आए हैं.