ETV Bharat / state

खेत में शौच के लिए गई महिला की गोली मारकर हत्या - मैनपुरी में हत्या

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में खेत में शौच के लिए गई महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने से पहले मारपीट भी की गई. क्षेत्र के लोग दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं.

मैनपुरी
मैनपुरी
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:41 PM IST

मैनपुरीः जिले के एलाऊ क्षेत्र के गांव नगला लालमन में बुधवार को शौच के लिए खेत पर गई कल्पना (22 वर्षीय) पुत्री फेरु सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने से पहले कल्पना के साथ मारपीट भी की गई. कल्पना की सीधी बांह में चोट के निशान के साथ ही फ्रैक्चर होना प्रतीत हो रहा है. क्षेत्र में लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की भी चर्चाएं हैं. अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व थानाध्यक्ष सहित फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई. खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गयी थी. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मैनपुरी में हत्या

ये है पूरा मामला
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव नगला लालमन निवासी फेरु सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कल्पना शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी. वह काफी समय तक लौटकर नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चल सका. खेतों में कल्पना का शव पड़ा होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो देखा कि कल्पना का शव पड़ा था. बाएं कान के पास गोली मारे जाने के निशान थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एलाऊ सुरेश चंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नरायन राय और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की.

इसे भी पढ़ेंः अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

हुई थी मारपीट
कल्पना के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ मारपीट भी की गई थी. कल्पना की सीधी बांह में चोट के निशान और फ्रैक्चर होना नजर आ रहा है. मौजूद लोगों में चर्चा है कि कल्पना के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये बोले अधिकारी
क्षेत्राधिकारी नगर अभय नरायन राय ने बताया कि लड़की की गोली मारकर हत्या की गई है. बांह पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं. घरवालों ने अभी तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.

मैनपुरीः जिले के एलाऊ क्षेत्र के गांव नगला लालमन में बुधवार को शौच के लिए खेत पर गई कल्पना (22 वर्षीय) पुत्री फेरु सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने से पहले कल्पना के साथ मारपीट भी की गई. कल्पना की सीधी बांह में चोट के निशान के साथ ही फ्रैक्चर होना प्रतीत हो रहा है. क्षेत्र में लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की भी चर्चाएं हैं. अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व थानाध्यक्ष सहित फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई. खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गयी थी. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मैनपुरी में हत्या

ये है पूरा मामला
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव नगला लालमन निवासी फेरु सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कल्पना शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी. वह काफी समय तक लौटकर नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चल सका. खेतों में कल्पना का शव पड़ा होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो देखा कि कल्पना का शव पड़ा था. बाएं कान के पास गोली मारे जाने के निशान थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एलाऊ सुरेश चंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नरायन राय और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की.

इसे भी पढ़ेंः अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

हुई थी मारपीट
कल्पना के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ मारपीट भी की गई थी. कल्पना की सीधी बांह में चोट के निशान और फ्रैक्चर होना नजर आ रहा है. मौजूद लोगों में चर्चा है कि कल्पना के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये बोले अधिकारी
क्षेत्राधिकारी नगर अभय नरायन राय ने बताया कि लड़की की गोली मारकर हत्या की गई है. बांह पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं. घरवालों ने अभी तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.