मैनपुरी: जिले में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन करने यूपी सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस आयोजन से हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है.
मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को इलाज मिले. वहीं मुख्यमंत्री के अथक प्रयास के चलते जिले में अब तक करीब 28,000 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व होली पर भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए योगी सरकार तत्पर है. महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार गंभीर है. इसके लिए योगी सरकार ने कन्या शुमंगला योजना प्रारंभ किया है, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही को दी श्रदांजलि
साथ ही उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. 90 फीसदी ठेकों का आवंटन हो चुका है. वहीं 10 फिसदी जो शेष बचे हैं, उनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.