मैनपुरी: लॉकडाउन के तीसरे दिन भी पुलिस की अपील के बावजूद लोग घरों से बाहर निकले. पुलिस ने बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर महामारी एक्ट के साथ ही धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की. साथ ही कई वाहनों को सीज किया और शमन शुल्क वसूला.
लगातार अपील की जा रही थी कि लोग बेवजह घर से न निकले. कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी भारत में लगातार पैर पसार रही है और जनपदवासी इसको समझ नहीं रहे हैं. ऐसे लोगों को घर में रखने के लिए हमें कदम उठाने पड़े. लोगों की जो जरूरत की वस्तुएं हैं उनको घर तक पहुंचाई जा रही है. इसका प्रारंभ कर दिया है.
-अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक