ETV Bharat / state

मैनपुरी: पुलिस ने 24 घंटे में किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा, भाई ही निकला कातिल - Nizampur village of Kuravali region of Mainpuri

यूपी की मैनपुरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोहरे हत्याकांड का खुलासाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्यारा कोई और नहीं मृतक का भाई ही निकला. दरअसल बीते शुक्रवार को पति-पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी.

etv bharat
24 घंटे में किया पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:15 PM IST

मैनपुरी: जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 24 घंटे के अंदर थाना कुरावली क्षेत्र स्थित निजामपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी अवनेश को गिरफ्तार किया है. दरअसल हत्यारा कोई और नहीं मृतक का भाई ही निकला है. बता दें कि बीते शुक्रवार को धारदार हथियार से वारकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा.

मामला जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के निजामपुर गांव का है, जहां विग्नेश और उसकी पत्नी गीता जब अपने घर में सोए हुए थे तो हत्यारे ने उनकी हत्या कर दी थी. साथ ही 8 महीने की बच्ची को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक के भाई अवनेश को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने खुलासे में बताया कि यह दोहरे हत्याकांड का हत्यारा विग्नेश का सगा भाई अवनेश है, जो कि शराबी किस्म का है. शराबी लत के कारण इसकी पत्नी भी इसको छोड़कर जा चुकी है. साथ ही इसने 4 बीघा जमीन बेचकर शराब में उड़ा दी, जिसके उपरांत कुछ माह पहले मृतक ने अपनी साढ़ू की बेटी को गोद लिया था, जिसके चलते यह खुन्नस मान रहा था और अपने भाई से इसको लेकर विवाद भी चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: धारदार हथियार से काटकर पति-पत्नी की हत्या, मासूम घायल

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने घटना को लेकर बताया कि कुछ दिन पहले मृतक गांव से सटे हुए मकान में रहने लगा था. कारण सिर्फ यह था कि अभियुक्त उस मकान को बेचना चाह रहा था. वहीं साजिशन यह अवनेश मृतक के घर पहुंचा और वहीं सो गया. देर रात घर में रखे हसुली से इसने अपनी भाभी और भाई पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही 8 महीने की बच्ची जो कि दोनों के बीच में लेटी हुई थी उस पर भी प्रहार किया और मरा समझकर यह वहां से निकल आया.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि जांच के दौरान खून से सना हुआ स्वेटर आरोपी के घर से बरामद हुआ है. साथ ही बताया कि कुछ दूरी पर हत्यारोपी ने हसुली फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

मैनपुरी: जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 24 घंटे के अंदर थाना कुरावली क्षेत्र स्थित निजामपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी अवनेश को गिरफ्तार किया है. दरअसल हत्यारा कोई और नहीं मृतक का भाई ही निकला है. बता दें कि बीते शुक्रवार को धारदार हथियार से वारकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा.

मामला जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के निजामपुर गांव का है, जहां विग्नेश और उसकी पत्नी गीता जब अपने घर में सोए हुए थे तो हत्यारे ने उनकी हत्या कर दी थी. साथ ही 8 महीने की बच्ची को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक के भाई अवनेश को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने खुलासे में बताया कि यह दोहरे हत्याकांड का हत्यारा विग्नेश का सगा भाई अवनेश है, जो कि शराबी किस्म का है. शराबी लत के कारण इसकी पत्नी भी इसको छोड़कर जा चुकी है. साथ ही इसने 4 बीघा जमीन बेचकर शराब में उड़ा दी, जिसके उपरांत कुछ माह पहले मृतक ने अपनी साढ़ू की बेटी को गोद लिया था, जिसके चलते यह खुन्नस मान रहा था और अपने भाई से इसको लेकर विवाद भी चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: धारदार हथियार से काटकर पति-पत्नी की हत्या, मासूम घायल

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने घटना को लेकर बताया कि कुछ दिन पहले मृतक गांव से सटे हुए मकान में रहने लगा था. कारण सिर्फ यह था कि अभियुक्त उस मकान को बेचना चाह रहा था. वहीं साजिशन यह अवनेश मृतक के घर पहुंचा और वहीं सो गया. देर रात घर में रखे हसुली से इसने अपनी भाभी और भाई पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही 8 महीने की बच्ची जो कि दोनों के बीच में लेटी हुई थी उस पर भी प्रहार किया और मरा समझकर यह वहां से निकल आया.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि जांच के दौरान खून से सना हुआ स्वेटर आरोपी के घर से बरामद हुआ है. साथ ही बताया कि कुछ दूरी पर हत्यारोपी ने हसुली फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.