ETV Bharat / state

दिनदहाड़े अधिकारियों के घर से चोरी करने वाले शातिर चोर धरा - मैनपुरी में चोर पकड़ा

यूपी के मैनपुरी में कॉलोनियों से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीन अधिकारियों के घर से चोरी किए हुए माल को भी बरामद कर लिया है.

शातिर चोर पकड़ा
शातिर चोर पकड़ा
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:35 AM IST

मैनपुरीः शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. पुलिस ने युवक को संदिग्ध लगने के चलते रोका तो वह अपराधी निकला. शातिर चोर अधिकारियों के घरों को निशाना बनाता था.

एसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम
बता दें कि युवक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखता है. पढ़ने में भी काफी अच्छा है. वहीं बचपन से ही नशे का आदी होने के कारण खर्चे पूरे न होने के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देता. पुलिस ने अभियुक्त को समस्त सबूतों के साथ न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही सटीक घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक की ने दस हजार रुपये की नगर धनराशि देकर पुरस्कृत किया है.

संदिग्ध लगने पर दबोचा आरोपी
जानकारी के मुताबिक पुलिस काफी समय से शातिर चोर की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. जिसमें पुलिस ने देखा कि सूट-बूट में एक यंग व्यक्ति बाइक लेकर लगातार कॉलोनी में घूम रहा था. पुलिस को व्यक्ति संदिग्ध लगा. इसी आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया. व्यक्ति की पहचान अमित सिंह निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है. अमित की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन अधिकारियों के घर से चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः उपनिबंधक कार्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरीः शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. पुलिस ने युवक को संदिग्ध लगने के चलते रोका तो वह अपराधी निकला. शातिर चोर अधिकारियों के घरों को निशाना बनाता था.

एसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम
बता दें कि युवक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखता है. पढ़ने में भी काफी अच्छा है. वहीं बचपन से ही नशे का आदी होने के कारण खर्चे पूरे न होने के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देता. पुलिस ने अभियुक्त को समस्त सबूतों के साथ न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही सटीक घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक की ने दस हजार रुपये की नगर धनराशि देकर पुरस्कृत किया है.

संदिग्ध लगने पर दबोचा आरोपी
जानकारी के मुताबिक पुलिस काफी समय से शातिर चोर की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. जिसमें पुलिस ने देखा कि सूट-बूट में एक यंग व्यक्ति बाइक लेकर लगातार कॉलोनी में घूम रहा था. पुलिस को व्यक्ति संदिग्ध लगा. इसी आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया. व्यक्ति की पहचान अमित सिंह निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है. अमित की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन अधिकारियों के घर से चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः उपनिबंधक कार्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.