ETV Bharat / state

मैनपुरी: आर्यावर्त बैंक द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मैनपुरी जिले में आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ने कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. इस आयोजन में 8 करोड़ कृषि सावधि ऋण वितरित किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक नाबार्ड डीएस चौहान पहुंचे.

आर्यावर्त बैंक द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आर्यावर्त बैंक द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:42 PM IST

मैनपुरी: आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ने कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. इस आयोजन में 8 करोड़ कृषि सावधि ऋण वितरित किया गया. ऋण वितरण कार्यक्रम में आर्यावर्त बैंक के मैनपुरी जिले के समस्त 44 शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे.

जानकारी देते नाबार्ड के महाप्रबंधक.

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत में आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष एसबी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों ने अपनो को खोया, वह अब तक उनको भूल नहीं पा रहे हैं. बैंक ने एक कदम आगे बढ़कर कुछ लोगों में जागृति पैदा करने की कोशिश की है. आज शिविर के आयोजन के माध्यम से 8 करोड़ रुपये कृषि सावधि ऋण वितरण किया गया.

वहीं सुविधाओं के अभाव में बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें और टेक्नोलॉजी के साथ चलें, इसको देखते हुए 300 कंप्यूटर सेट प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दिए गए. इस दौरान 21 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. साथ ही इस कोरोना काल में जो किसान अपने ऋण अदा नहीं कर पाए थे, ऐसे किसानों को एक वर्ष से लेकर दो वर्ष तक का समय भुगतान के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- ग्रामीणों ने जल निगम को दी चेतावनी, नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे 'सामूहिक पलायन'

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक नाबार्ड डीएस चौहान पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जो लोग ऋण बैंक को वापस नहीं कर पाए हैं, ऐसे लोगों को हमने ऋण चुकाने के लिए एक वर्ष से लेकर दो वर्ष तक का समय दिया है. हमारी कोशिश है कि ऋण वितरण जो किया जा रहा है, खासकर कृषि के लिए वहां पर जोत कम होने के कारण किसान ऋण बैंक को वापस करने में असमर्थता जताते हैं, जिसके लिए दूसरे व्यवसाय पर हमने जोर दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में अगर हम बात करें तो बैंक के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 300 कंप्यूटर सेट का वितरण किया गया है. यह एक अच्छी पहल है.

मैनपुरी: आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ने कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. इस आयोजन में 8 करोड़ कृषि सावधि ऋण वितरित किया गया. ऋण वितरण कार्यक्रम में आर्यावर्त बैंक के मैनपुरी जिले के समस्त 44 शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे.

जानकारी देते नाबार्ड के महाप्रबंधक.

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत में आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष एसबी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों ने अपनो को खोया, वह अब तक उनको भूल नहीं पा रहे हैं. बैंक ने एक कदम आगे बढ़कर कुछ लोगों में जागृति पैदा करने की कोशिश की है. आज शिविर के आयोजन के माध्यम से 8 करोड़ रुपये कृषि सावधि ऋण वितरण किया गया.

वहीं सुविधाओं के अभाव में बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें और टेक्नोलॉजी के साथ चलें, इसको देखते हुए 300 कंप्यूटर सेट प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दिए गए. इस दौरान 21 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. साथ ही इस कोरोना काल में जो किसान अपने ऋण अदा नहीं कर पाए थे, ऐसे किसानों को एक वर्ष से लेकर दो वर्ष तक का समय भुगतान के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- ग्रामीणों ने जल निगम को दी चेतावनी, नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे 'सामूहिक पलायन'

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक नाबार्ड डीएस चौहान पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जो लोग ऋण बैंक को वापस नहीं कर पाए हैं, ऐसे लोगों को हमने ऋण चुकाने के लिए एक वर्ष से लेकर दो वर्ष तक का समय दिया है. हमारी कोशिश है कि ऋण वितरण जो किया जा रहा है, खासकर कृषि के लिए वहां पर जोत कम होने के कारण किसान ऋण बैंक को वापस करने में असमर्थता जताते हैं, जिसके लिए दूसरे व्यवसाय पर हमने जोर दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में अगर हम बात करें तो बैंक के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 300 कंप्यूटर सेट का वितरण किया गया है. यह एक अच्छी पहल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.