मैनपुरी: निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग मलबे में दब गए हैं. बताया जाता है कि 7 लोगों को बाहर निकाला गया है. घायलों को सैफई अस्पताल भेजा गया है.
घटना किशनी थाना क्षेत्र के महिगवां गांव की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां शिवदयाल सिंह के बेटे गौर के मकान का निर्माण चल रहा था. शटरिंग लगाकर लेंटर डाला जा रहा था. आधा लेंटर पड़ चुका था, तभी अचानक एक बल्ली टूट गई और लेंटर भरभराकर गिर गया.
पढ़ेंः गंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस घटना में लगभग 10 मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. खबर लिखे जाने तक 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप