ETV Bharat / state

तेज धूप और गोद में एक साल का बच्चा, फिर भी ड्यूटी निभा रही महिला पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महिला पुलिसकर्मी अपने एक साल के बच्चे को लेकर ड्यूटी कर अनोखी मिसाल पेश कर रही हैं. चित्रलेखा पुलिसकर्मी के रुप में देश की सेवा संग बच्चे को साथ में लेकर मां होने का फर्ज भी निभा रही हैं.

etv bharat
महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा.
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:12 PM IST

मैनपुरी: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं जिले में भी पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अहम योगदान देकर अनोखी मिसाल पेश कर रही हैं.

जानकारी देतीं महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा.

मैनपुरी जिले के पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा मूलरुप से अलीगढ़ की निवासी हैं. चित्रलेखा का एक साल का बच्चा है, इसके बावजूद वह इस कोरोना नामक महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ी हैं. 2016 बैच की महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा एक वर्षीय बच्चे के साथ 12 घंटे ड्यूटी कर रही हैं. इनकी ड्यूटी समय-समय पर बदल जाती है, फिर भी वह 12 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहती हैं.

तेज धूप में ड्यूटी कर रहीं चित्रलेखा
सोमवार को चित्रलेखा अपने एक साल के बच्चे को साथ में लेकर मैनपुरी के करहल चौराहे पर ड्यूटी करतीं दिखाई दीं. इस दौरान तेज धूप और खुले आसमान के नीचे अपने दुधमुंहे बच्चे को साथ लेकर महिला पुलिसकर्मी अडिग विश्वास के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही थीं. समय मिलने पर बच्चे को दुलार कर और बच्चे को मुंह को ढककर अपने मां होने का धर्म भी निभा रही थीं. साथ ही इस संकट की घड़ी में विचलित न होकर लोगों को कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करा रही थीं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पुलिसकर्मी चित्रलेखा ने बताया कि मैं मां होने के नाते अपने बच्चे का ख्याल रखती हूं और समय-समय पर सैनिटाइजर और मास्क लगाती हूं, जिससे मेरा बच्चा सेफ और सुरक्षित रहे. वहीं पुलिसकर्मी होने के नाते सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रही हूं. आप घर पर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जिससे कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी को हराया जा सके.

मैनपुरी: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं जिले में भी पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अहम योगदान देकर अनोखी मिसाल पेश कर रही हैं.

जानकारी देतीं महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा.

मैनपुरी जिले के पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा मूलरुप से अलीगढ़ की निवासी हैं. चित्रलेखा का एक साल का बच्चा है, इसके बावजूद वह इस कोरोना नामक महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ी हैं. 2016 बैच की महिला पुलिसकर्मी चित्रलेखा एक वर्षीय बच्चे के साथ 12 घंटे ड्यूटी कर रही हैं. इनकी ड्यूटी समय-समय पर बदल जाती है, फिर भी वह 12 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहती हैं.

तेज धूप में ड्यूटी कर रहीं चित्रलेखा
सोमवार को चित्रलेखा अपने एक साल के बच्चे को साथ में लेकर मैनपुरी के करहल चौराहे पर ड्यूटी करतीं दिखाई दीं. इस दौरान तेज धूप और खुले आसमान के नीचे अपने दुधमुंहे बच्चे को साथ लेकर महिला पुलिसकर्मी अडिग विश्वास के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही थीं. समय मिलने पर बच्चे को दुलार कर और बच्चे को मुंह को ढककर अपने मां होने का धर्म भी निभा रही थीं. साथ ही इस संकट की घड़ी में विचलित न होकर लोगों को कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करा रही थीं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पुलिसकर्मी चित्रलेखा ने बताया कि मैं मां होने के नाते अपने बच्चे का ख्याल रखती हूं और समय-समय पर सैनिटाइजर और मास्क लगाती हूं, जिससे मेरा बच्चा सेफ और सुरक्षित रहे. वहीं पुलिसकर्मी होने के नाते सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रही हूं. आप घर पर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जिससे कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी को हराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.