मैनपुरी: जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए उस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. ये लोग आस-पास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
ये लोग चोरी की वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इन चोरों का आपराधिक इतिहास बड़ा बताया जा रहा है. चोरों ने जनपद के आस-पास इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उन्हें जानकारी मिली कुछ चोर किशनी थाना क्षेत्र (Kishni police station area) के बॉर्डर पर स्थित खिदरपुर गांव के पास अमरूद के बाग (guava orchards) में बैठे हुए हैं, जो किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध बैठे 5 बदमाशों को हिरासत में लिया.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
उनकी पहचान समरुद्दीन पुत्र जोर खां निवासी संतोष नगर थाना कोतवाली देहात जिला भिंड मध्य प्रदेश, मोहम्मद अख्तर उर्फ अख्तर पुत्र बन्ने खां निवासी रकसियाथाना वैदपुरा जिला इटावा, रिंकू भाई उर्फ रिंका पुत्र नियामत कृपालपुर थाना अजीतमल औरैया, सलीम खान पुत्र जलालुद्दीन निवासी नगला चौक थाना चकरनगर जिला इटावा और सरीफ खां पुत्र स्वर्गीय अजीज खां निवासी काशीराम कॉलोनी बकेवर थाना बकेवर जिला इटावा के रुप में हुई हैं. इनके पास से चोरी की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, नकाब और चोरी में प्रयोग आने वाले कई उपकरण और एक कार भी बरामद किए गए हैं.
पूछताछ करने पर चोरों ने बताया वह क्षेत्रों में शादी समारोह में बैंड बजाने का काम करते हैं. लेकिन उनका मुख्य पेशा चोरी करना है. वह बैंड के माध्यम से भी गांव की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने जनपद में भी कई वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है. वो अपने साथ गाड़ी भी रखते हैं, जिससे वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में आसानी रहे.
इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
चोरी की वारदातों को कहां -कहां दिया अंजाम
चोरों ने गांव मुर्गीया, वंसरमऊ, गोकुलपुर, थाना बिछवां के गांव करनपुर निबरी, थाना कुरावली में तीन घरों, थाना बेवर में नबीगंज और कस्बा बेवर में टाइल्स की दुकान में चोरी, थाना दन्नाहार के नगला महानन्द गांव में चोरी, थाना करहल क्षेत्र के गांव वनकटिया गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है.
ये लोग आस-पास के जनपदों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के निवासी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप