ETV Bharat / state

मैनपुरी में गंडासे से काटकर युवक की हत्या का प्रयास, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश - खेत के बंटवारे में हमला

मैनपुरी में खेत के बंटवारे के विवाद में गंडासे से काटकर युवक की हत्या का प्रयास किया गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मैनपुरी में गंडासे से काटकर युवक की हत्या का प्रयास
मैनपुरी में गंडासे से काटकर युवक की हत्या का प्रयास
author img

By

Published : May 19, 2023, 7:15 PM IST

मैनपुरी : जनपद के थाना बेवर क्षेत्र में गुरुवार की रात धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या की कोशिश की गई. युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बेवर सीएचसी भिजवाया. यहां से युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम मानपुर हरी निवासी रज्जाक अली और रक्षपाल शाक्य निवासी ग्राम पटिया के बीच खेत के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. 1 दिन पूर्व लेखपाल ने खेत की पैमाइश भी की थी. इस दौरान भी दोनों के बीच विवाद हो गया था. गुरुवार को रात के 11 बजे मानपुर हरी निवासी रज्जाक अली और रक्षपाल के बीच विवाद हो रहा था. इस दौरान रज्जाक ने मीट को काटने वाले धारदार गंडासे से रक्षपाल के ऊपर हमला कर दिया. चीखने पर लोग मौके पर जुटे तो आरोपी फरार हो गया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को सीएचसी बेवर भिजवाया. वहां युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव से पहले अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

मैनपुरी : जनपद के थाना बेवर क्षेत्र में गुरुवार की रात धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या की कोशिश की गई. युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बेवर सीएचसी भिजवाया. यहां से युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम मानपुर हरी निवासी रज्जाक अली और रक्षपाल शाक्य निवासी ग्राम पटिया के बीच खेत के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. 1 दिन पूर्व लेखपाल ने खेत की पैमाइश भी की थी. इस दौरान भी दोनों के बीच विवाद हो गया था. गुरुवार को रात के 11 बजे मानपुर हरी निवासी रज्जाक अली और रक्षपाल के बीच विवाद हो रहा था. इस दौरान रज्जाक ने मीट को काटने वाले धारदार गंडासे से रक्षपाल के ऊपर हमला कर दिया. चीखने पर लोग मौके पर जुटे तो आरोपी फरार हो गया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को सीएचसी बेवर भिजवाया. वहां युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव से पहले अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.