मैनपुरी: जिले में बीती 18 जुलाई को थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वही लड़की पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई थीं. इसमें पुलिस को रविवार रात को सफलता हाथ लगी और अभियुक्त को धर दबोचा है. वही हत्या में शामिल उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हो गया है.
जिले के थाना किशनी क्षेत्र के निवासी रंजीत की शादी खुशबू से एक वर्ष पूर्व हुई थी. खुशबू के पिता ने सामर्थ्य अनुसार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जो भी सामान हो सकता था, दिया था. वहीं ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करके प्रताड़ित करने लगे. हद तो तब हो गई जब दहेज को लेकर रंजीत इतना आक्रोशित हो गया और उसने खुशबू को गोली मारी दी. वह उसकी लाश को देर रात ठिकाने लगाना चाह रहा था. तब तक गांव वालों को भनक लग गई. किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर दहेज एक्ट में मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गयी थीं. रविवार देर रात पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है. साथ में उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त को सबूतों के साथ न्यायालय में पेश किया जा जाएगा. न्यायालय के द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा जायेगा.