मैनपुरीः कोतवाली थाना क्षेत्र के मधाऊ गांव में रविवार को कच्चा मकान ढह जाने से उसमें दो सगी बहने दब गईं. इस घटना में बड़ी बहन पूजा की मौत हो गई और छोटी बहन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. मौके का डीएम, एसपी सहित कई अधिकारियों ने मुआयना किया. घटना से आहत परिवार को डीएम ने सरकारी सहायता देने की बात कही है.
बीए की छात्रा थी मृतका
थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मधाऊ निवासी सत्यदेव जिनकी कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी. इनको पीएम आवास योजना के तहत माकान भी मिला था. उनकी दो बेटियां पूजा और कनक थीं. पूजा जो कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. रविवार को जब यह दो बहनें कच्चे मकान से सामान निकाल कर पक्के मकान में पहुंचा रही थीं, उसी समय कच्चा मकान ढह गया.
अस्पताल में भर्ती है छोटी बहन
मकान गिरने से उसके मलबे में दोनों बहनें दब गईं. बताया जा रहा है कि छोटी बहन का सिर बाहर था इसलिए उसको जल्दी से निकाल लिया गया. वहीं बड़ी बहन पूजा (20) मलबे में पूरी तरह से दब गई थी, जिस कारण निकालने में देरी हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः-मैनपुरी: खतरे में ईसन नदी का अस्तित्व, डीएम ने बचाने का उठाया बीड़ा
कच्चा मकान गिरने की सूचना मिली थी, जिस पर एसपी सहित हमने मौका मुआयना किया. दो बच्चियां घर से कुछ निकाल रही थीं. अचानक मकान गिर जाने से दोनों दब गईं और एक की मौत हो गई. वहीं एक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
-महेंद्र बहादुर सिंह, डीएम