मैनपुरी: थाना कुर्रा क्षेत्र में गांव सौंज के पास एक दवा व्यवसायी की कार से बच्ची को ठोकर लग गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने कार सवारों को पीटना शुरू कर दिया. पेट्रोल डालकर कार को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया. कार में करीब डेढ़ लाख की नकदी व जेवर जल गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
किशनी क्षेत्र के कटरा समान चौराहा के पास राघवेंद्र वर्मा दवा का व्यवसाय करते हैं. रविवार शाम वह आल्टो कार से भतीजी की गोद भराई में जा रहे थे. पीड़ित के अनुसार कार जब थाना कुर्रा क्षेत्र में गांव सौंज के पास रामशंकर नाई की दुकान के सामने पहुंची, तभी रामशंकर की पांच वर्षीय नातिन भागते हुए सड़क पार करने लगी. अचानक बच्ची को सामने देख राघवेंद्र ने कार का ब्रेक लगा दिया. कार से हल्का सा टकराने के बाद बच्ची उठकर दुकान में चली गई. तभी वहां आए रामशंकर के पुत्र शिवकुमार व उसके परिजनों ने कार सवारों से गाली-गलौज करते हुए राघवेंद्र, उनकी पुत्री व चाचा से हाथापाई करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : मैनपुरी के कोरोना संक्रमित मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज नहीं करेगा भर्ती
पुलिसकर्मियों के सामने सामने आरोपी ने कार में लगाई आग
कार में तोड़फोड़ करते हुए शिवकुमार ने परचून की दुकान में रखी पेट्रोल लाकर कार पर उड़ेल दी और कार को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस कर्मी मौके पर आ गए. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक कार में रखी करीब डेढ़ लाख की नकदी और जेवर जल चुके थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो थाने में सूचना दिए जाने के कुछ देर बाद ही यूपी 112 के पुलिसकर्मी मौके पर आ गए थे.
उनके सामने आरोपी कार में आग लगा रहा था. वारदात के बाद पुलिस अब आरोपी व उसके परिजनों की तलाश में दबिश दे रही है. प्रभारी निरीक्षक रमाकर सिंह ने बताया कि आरोपी शिवकुमार व उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.