ETV Bharat / state

मैनपुरी: किसान दम्पति ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- बिजली विभाग की लापरवाही से हैं परेशान

यूपी के मैनपुरी में एक किसान दम्पति ने डीएम से मिलकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसान विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान है. विद्युत विभाग ने बकाया बिल दिखाकर आरसी काट दी है. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जांच के बाद किसान को न्याय का भरोसा दिया है.

Etv bhaRAT
अन्नदाता ने डीएम से मिलकर की इच्छा मृत्यु की मांग.
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 2:16 PM IST

मैनपुरी: विद्युत विभाग के रवैये से परेशान एक किसान दम्पति ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसान का आरोप है कि वर्ष 1988 में उसके पिता ने निजी नलकूप का कनेक्शन कराया था. बाद में उसके पिता ने पूरा बिल जमा कर 20 साल पहले कनेक्शन कटवा दिया था. वर्ष 2014 में पिता की मृत्यु हो गई. नबंवर 2018 में विद्युत विभाग ने 5 लाख 32 हजार रुपये बकाया बिल दिखाकर आरसी काट दी. वहीं विद्युत विभाग ने बकाया बिल की सूचना नहीं दी. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जांच के बाद किसान को न्याय का भरोसा दिया है.

किसान ने डीएम से मिलकर की इच्छा मृत्यु की मांग.
  • मामला मैनपुरी के किशनी तहसील के अभयपुर गांव का है.
  • किसान दयाराम अपनी पत्नी के साथ इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर डीएम से मिलने पहुंचा.
  • किसान दयाराम का आरोप है कि उनके पिता स्व. मेवाराम ने वर्ष 1988 में निजी नलकूप का कनेक्शन कराया था.
  • इसके बाद 20 वर्ष पूर्व उन्होंने पूरा विद्युत बिल जमा कर कनेक्शन कटवा दिया था.
  • वर्ष 2014 में पिता मेवाराम की मृत्यु हो गई.
  • नलकूप के कमरे में विद्युत कनेक्शन संबंधी सारे कागजात रखे थे. कमरा धरासाई होने के कारण सारे कागजात नष्ट हो गये.
  • 20 वर्ष से नलकूप पूरी तरह बंद पड़ा है. इसके बाद से किसी तरह का विद्युत उपयोग नहीं किया गया.
  • इसके बावजूद विद्युत विभाग ने नबंवर 2018 को 5 लाख 32 हजार रुपए बकाया बिल दिखाकर आरसी काट दी.
  • किसान का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.
  • ऐसे में मानसिक रूप से परेशान किसान दम्पति ने इच्छामृत्यु की मांग की है.

मैनपुरी: विद्युत विभाग के रवैये से परेशान एक किसान दम्पति ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसान का आरोप है कि वर्ष 1988 में उसके पिता ने निजी नलकूप का कनेक्शन कराया था. बाद में उसके पिता ने पूरा बिल जमा कर 20 साल पहले कनेक्शन कटवा दिया था. वर्ष 2014 में पिता की मृत्यु हो गई. नबंवर 2018 में विद्युत विभाग ने 5 लाख 32 हजार रुपये बकाया बिल दिखाकर आरसी काट दी. वहीं विद्युत विभाग ने बकाया बिल की सूचना नहीं दी. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जांच के बाद किसान को न्याय का भरोसा दिया है.

किसान ने डीएम से मिलकर की इच्छा मृत्यु की मांग.
  • मामला मैनपुरी के किशनी तहसील के अभयपुर गांव का है.
  • किसान दयाराम अपनी पत्नी के साथ इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर डीएम से मिलने पहुंचा.
  • किसान दयाराम का आरोप है कि उनके पिता स्व. मेवाराम ने वर्ष 1988 में निजी नलकूप का कनेक्शन कराया था.
  • इसके बाद 20 वर्ष पूर्व उन्होंने पूरा विद्युत बिल जमा कर कनेक्शन कटवा दिया था.
  • वर्ष 2014 में पिता मेवाराम की मृत्यु हो गई.
  • नलकूप के कमरे में विद्युत कनेक्शन संबंधी सारे कागजात रखे थे. कमरा धरासाई होने के कारण सारे कागजात नष्ट हो गये.
  • 20 वर्ष से नलकूप पूरी तरह बंद पड़ा है. इसके बाद से किसी तरह का विद्युत उपयोग नहीं किया गया.
  • इसके बावजूद विद्युत विभाग ने नबंवर 2018 को 5 लाख 32 हजार रुपए बकाया बिल दिखाकर आरसी काट दी.
  • किसान का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.
  • ऐसे में मानसिक रूप से परेशान किसान दम्पति ने इच्छामृत्यु की मांग की है.
Intro:मैनपुरी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान ने डीएम से की इच्छा मृत्यु की मांगBody: मैनपुरी में विद्युत विभाग के रवैया से परेशान किसान ने इच्छा मृत्यु की मांग की है, किसान का आरोप है वर्ष 1988 में उसके पिता ने निजी नलकूल का कनेक्सन कराया था, जिसे उसके पिता ने पूरा विल जमा करके 20 साल पहले कनेक्सन कटवा दिया था, उसके बाद वर्ष 2014 में पिता की मृत्यु हो गयी, नबंवर 2018 में विद्युत विभाग ने 5 लाख 32 हजार रूपया बकाया विल दिखाकर आरसी काट दी, इससे पहले विद्युत विभाग ने कभी भी बकाया विल की सूचना नहीं दी, आरोप है कि कई बार शिकायत के बाबजूद अधिकारी उसकी नहीं सुन रहे है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अब जांच के बाद किसान को न्याय का भरोसा दिया है।

मामला मैनपुरीं के किशनी तहसील के अभयपुर गांव का है, यहां के रहने वाले किसान दम्पति दयाराम और उनकी पत्नी इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे, किसान दयाराम का आरोप है कि उनके पिता स्व0 मेवाराम ने वर्ष 1988 में निजी नलकूप का कनेक्सन कराया था, जिसे स्व0 मेवाराम ने 20 वर्ष पूर्व पूरा विद्युत विल जमा करके कनेक्सन कटवा दिया था, वर्ष 2014 में पिता मेवाराम की मृत्यु हो गयी, नलकूप के कमरे में विद्युत कनेक्सन सम्बन्धी सारे कागजात रखे थे, कमरा धरासाई होने के कारण सारे कागजात नष्ट हो गये, कोई साक्ष्य कनेक्सन कटवाने का नहीं बचा, 20 वर्ष से ही नलकूप पूरी तरह बंद पड़ा है, इसके बाद से किसी तरह का विद्युत उपयोग नहीं किया गया, विद्युत विभाग ने नबंवर 2018 को 5 लाख 32 हजार रूपया बकाया विल दिखाकर आरसी काट दी, आरसी मिलने पर किसान दयाराम को विद्युत विभाग के करनामा की जानकारी हुई, इसके बाद से किसान अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी, मानसिक रूप से परेशान किसान दम्पति ने अब इच्छा मृत्यु की मांग की है।

विजुअल- डीएम आॅफिस पहुंचे पीड़ित किसान दम्पति के शॉट, शिकायत के शॉट, बिजली आॅफिस के शॉट।

बाइट-1 दयाराम पीड़ित किसान।
बाइट-2 रवी कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मैनपुरी।Conclusion:प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94574 12304
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.