ETV Bharat / state

मैनपुरी: लोक-लाज के चलते हुई थी महिला की हत्या, चाचा और भाई गिरफ्तार - मैनपुरी में हॉरर किलिंग का मामला

यूपी के मैनपुरी में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां लोक-लाज के भय से चाचा और भाई ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी. महिला के पति ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लोक-लाज के चलते महिला की हत्या.
लोक-लाज के चलते महिला की हत्या.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:11 PM IST

मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी ने मामले के जांच की कमान अपने हाथों में ली है. उन्होंने घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया. इसके साथ ही आरोपी पक्ष से मामले के संबंध में पूछताछ की. मृतका के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हॉरर किलिंग का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को सबूतों के साथ न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

लोक-लाज के चलते महिला की हत्या.

एसपी अजय कुमार ने दी जानकारी
किशनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवती ने तीन महीने पहले गैरबिरादरी के युवक से परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. शादी के बाद से बेटी और परिजनों ने आपस में सारे संबंध खत्म कर लिए थे. बताया जा रहा है कि परिजनों को ग्रामीणों ने शादी-ब्याह में निमंत्रण देना भी बंद कर दिया था. इस लोक-लाज से बचने के लिए परिजनों ने बेटी को भाई की शादी तय होने का झूठ बोलकर घर बुलाया.

पति की जानकारी के बिना किया अंतिम संस्कार
महिला के चाचा ने उसे भाई की शादी तय होने की जानकारी दी. इसके साथ ही बेटी को भाई की शादी में शामिल होने के लिए बुलाया. चाचा ने फोन पर बेटी को पुरानी बातें भूल जाने को कहा. इस पर महिला अपने माइके आई यहां 15 अक्टूबर को चाचा और भाई ने मिलकर उसका गला घोट दिया. इससे महिला अचेत हो गई तो दोनों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. पड़ोसियों को दिखाने के लिए परिजनों ने महिला को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले जाने का नाटक किया. इसके बाद महिला को वापस लाकर पति को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

महिला के पति ने दी तहरीर
पड़ोसियों के पूछने पर परिजनों ने उन्हें बताया कि अस्पताल ले जाते समय उनकी बेटी की मौत हो गई. इस दौरान लगातार महिला का पति उसे फोन कर रहा था, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. कई बार फोन करने के बाद महिला के चाच ने फोन उठाकर उसके पति को बताया कि छत से गिरने से महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला के पति ने थाने में तहरीर दी. जानकारी मिलने पर एसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले के संबंध में नामजद आरोपियों से पूछताछ की. आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस ने चाचा और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी ने मामले के जांच की कमान अपने हाथों में ली है. उन्होंने घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया. इसके साथ ही आरोपी पक्ष से मामले के संबंध में पूछताछ की. मृतका के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हॉरर किलिंग का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को सबूतों के साथ न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

लोक-लाज के चलते महिला की हत्या.

एसपी अजय कुमार ने दी जानकारी
किशनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवती ने तीन महीने पहले गैरबिरादरी के युवक से परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. शादी के बाद से बेटी और परिजनों ने आपस में सारे संबंध खत्म कर लिए थे. बताया जा रहा है कि परिजनों को ग्रामीणों ने शादी-ब्याह में निमंत्रण देना भी बंद कर दिया था. इस लोक-लाज से बचने के लिए परिजनों ने बेटी को भाई की शादी तय होने का झूठ बोलकर घर बुलाया.

पति की जानकारी के बिना किया अंतिम संस्कार
महिला के चाचा ने उसे भाई की शादी तय होने की जानकारी दी. इसके साथ ही बेटी को भाई की शादी में शामिल होने के लिए बुलाया. चाचा ने फोन पर बेटी को पुरानी बातें भूल जाने को कहा. इस पर महिला अपने माइके आई यहां 15 अक्टूबर को चाचा और भाई ने मिलकर उसका गला घोट दिया. इससे महिला अचेत हो गई तो दोनों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. पड़ोसियों को दिखाने के लिए परिजनों ने महिला को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले जाने का नाटक किया. इसके बाद महिला को वापस लाकर पति को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

महिला के पति ने दी तहरीर
पड़ोसियों के पूछने पर परिजनों ने उन्हें बताया कि अस्पताल ले जाते समय उनकी बेटी की मौत हो गई. इस दौरान लगातार महिला का पति उसे फोन कर रहा था, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. कई बार फोन करने के बाद महिला के चाच ने फोन उठाकर उसके पति को बताया कि छत से गिरने से महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला के पति ने थाने में तहरीर दी. जानकारी मिलने पर एसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले के संबंध में नामजद आरोपियों से पूछताछ की. आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस ने चाचा और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.