मैनपुरी: शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अस्थाई बने कार्यालय का संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासनिक पीके सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तैनाती के बाद मेरा जिले का पहली बार निरीक्षण है. निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया समस्या है कि बिल्डिंग हमारी खुद की नहीं है. वहीं जिले में ओवरलोडिंग की समस्या को उन्होंने साफ नकार दिया. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
ओवरलोडिंग की बात को नकार
मैनपुरी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के निर्वाचन कार्यालय के कुछ भाग में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का कार्यालय अस्थाई रूप से चल रहा है. जहां शनिवार को आगरा से संभागीय परिवहन अधिकारी पीके सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तैयारियां पूर्ण न होने की बात सामने आई. वहीं सर्वप्रथम उनको परिवहन विभाग की जो खुद की बिल्डिंग नहीं है, उसकी समस्या नजर आई. संभागीय परिवहन अधिकारी ने इस समस्या को जल्द ही निदान करने की बात कही. वहीं शहर में बालू खनन की ओवरलोडिंग के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए ओवरलोडिंग की बात को नकार दिया.
ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
वहीं इस दौरान जिलाधिकारी मैनपुरी ने सहायक संभागीय अधिकारी के साथ खनिज अधिकारी को आदेशित किया कि शहर में किसी भी तरीके से कोई भी ओवरलोडिंग न होने पाए. यदि ओवरलोडिंग करते हुए कोई गाड़ी पकड़ी जाती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.