मैनपुरी: हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद युवक को दफनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय और ग्रामीणों में विवाद हो गया. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिम्मेदारों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया.
- मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के विरथुआ गांव का है.
- गांव निवासी मोहम्मद सैफ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
- शव के अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में विवाद हो गया.
- ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी.
- पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
- इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही युवक का अंतिम संस्कार हुआ.
यह भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरना प्रदर्शन
इसलिए हुआ विवाद
गांव की आबादी वाली जमीन में बने कब्रिस्तान को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था. इसके बाद प्रशासन ने कब्रिस्तान के लिए एक नई जगह चिन्हित की थी. शनिवार को मृतक के परिजनों ने नए कब्रिस्तान पर अंतिम संस्कार करने की बात कही. इस पर परिजनों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.