मैनपुरी: जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय के सरकारी क्वार्टर में एमए की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों नें जैसे ही शव को देखा वैसे ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक भोगांव थाना क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मूल रूप से बुलंदशहर की थाना शिकारपुर के गांव मानपुर के रहने वाले सुनील कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात हैं. सुनील विद्यालय परिसर में बने क्वार्टर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है शनिवार को दोपहर सुनील, पत्नी और बेटे के साथ बैंक गए हुए थे. जब तीनों लोग बैंक से काम निपटा कर घर लौटे तो एमए की पढ़ाई कर रही बेटी पूजा (22) का शव कमरे में पड़ा था. शव देखते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा. स्कूल के प्रधानाचार्य आरके यादव ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कमरे को सील कर दिया. प्रधानाचार्य आरके यादव ने बताया कि छात्रा अपने कमरे में थी. सूचना मिली कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की बेटी का शव कमरे में पड़ा है. पुलिस को इस घटना के बारे में तत्काल सूचना दी गई. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़े-सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ पूर्व सपा नेत्री ऋचा सिंह ने दर्ज करायी FIR
बता दें कि जवाहर नवोदय हमेशा सुर्खियों में रहा है. 16 सितंबर को विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का का शव मिला था. इस घटना ने लखनऊ से दिल्ली की राजनीति को भी गरमा दिया था. अनुष्का के पिता की तहरीर पर स्कूल के छात्र सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. लेकिन, प्रियंका गांधी का ट्वीट और मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में जांच के लिऐ एसआईटी का का गठन किया था. तीन सदस्यीय एसआईटी में आईजी के आलावा एसपी मैनपुरी अजय कुमार पाण्डे, एसटीएफ सीओ आगरा स्यामकांत को भी लगाया गया था, जिसमें 48 लोगों का डीएनए हुआ. इस मामले में अभी तक कोई दोषी करार नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़े-इंस्टाग्राम की पोस्ट पर बरेली में बवाल, हिंदू-मुस्लिम किशोर समेत 35 को हिरासत में लिया