मैनपुरी : जिले के घिरोर थाना क्षेत्र के गांव पचावर में गुरुवार की रात घर की छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जाग गए. हत्यारे वारदात के बाद फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काफी देर तक शव नहीं ले जाने दिया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीम गठित की गई है.
परिजनों के अनुसार पचावर में संजय का कुछ युवकों से विवाद चल रहा था. गांव में दो दिन पहले भी विवाद हुआ था. संजय ने पुलिस से शिकायत की थी, इसके बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी. मामले में एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात संजय अपने घर की छत पर सो रहा था. इस दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई . जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिवार के लोग शव पीएम के नहीं ले जाने दे रहे थे. मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया गया. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. युवक का पहले से ही विवाद चल रहा था. वहीं परिजनों का कहना है पुलिस शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करती तो संजय आज जिंदा होता.
यह भी पढ़ें : अतीक के करीबी ने नेपाल में संजीव जीवा की दी थी सुपारी, शूटर से 20 लाख में हुई थी डील